लहसुन की 4 कलियों से सिर्फ 1 हफ्ते में पाएं लंबे और सुंदर नाखून

By गुलनीत कौर | Updated: September 20, 2018 17:19 IST2018-09-20T17:19:56+5:302018-09-20T17:19:56+5:30

रात सोने से पहले कर लें लहसुन का ये प्रयोग, यकीनन बढ़ जाएगी नाखूनों की ग्रोथ।

Use garlic to get long, strong and beautiful nails | लहसुन की 4 कलियों से सिर्फ 1 हफ्ते में पाएं लंबे और सुंदर नाखून

लहसुन की 4 कलियों से सिर्फ 1 हफ्ते में पाएं लंबे और सुंदर नाखून

दूसरी लड़कियों के लंबे और सुंदर नाखूनों को देख अगर आपको भी दुख होता है और आप भी रोज सोचती हैं कि काश मेरे इतने सुंदर नाखून होते, तो परेशान ना हों। कुछ लोगों के नैचुरली ही सुंदर और लंबे नाखून होते हैं। इन लोगों के नाखून जल्दी टूटते भी नहीं हैं। लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके नाखून जल्दी बढ़ते भी नहीं है और अगर बढ़ जाएं तो जल्दी टूटने लगते हैं।

इस दिक्कत से आप भी परेशान हैं और इसे ठीक करने के लिए तमाम घरेलू नुस्खे पनाने के बावजूद भी निराश हैं तो हम आपको लहसुन का एक ऐसा प्रयोग बताएँगे जो एक हफ्ते में ना केवल आपके नाखूनों की ग्रोथ बढ़ाएगा, बल्कि इससे नाखून मजबूत और चमकदार दोनों होंगे। आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना होगा:

इसके लिए आपको चाहिए: लहसुन की 4 से 5 कलियां और लहसुन काटने के लिए चाकू

ऐसे करें इस्तेमाल: सबसे पहले लहसुन की 4 से 5 कलियों को छील लें और उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब इन टुकड़ों को धीरे-धीरे नाखूनों के अन्दर भरें। जितना अधिक प्रेशर से आप इन्हें नाखूनों के अन्दर घुसा सकते हैं, उतनी कोशिश करते रहें। अब जब आपको लगे कि सही मात्रा में लहसुन के ये टुकड़े नाखूनों के अन्दर घुस गए हैं तो अब रातभर इन्हें नाखूनों में ही रहने दें।

ये भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाले दिन और रात करें ये काम, 10 दिन में त्वचा हो जाएगी सॉफ्ट

इस प्रयोग को एक सप्ताह तक रोज रात करें और सुबह होने पर नाखूनों को साफ कर लें। एक हफ्ते के अन्दर आपको नाखूनों की ग्रोथ में फर्क महसूस होने लगेगा। ये लहसुन के टुकड़े नाखूनों में अन्दर तक पोषक तत्वों को भर देंगे और अच्छी ग्रोथ दिलाएंगे। 

Web Title: Use garlic to get long, strong and beautiful nails

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे