मीरा राजपूत रात में सोने से पहले इस तरह करती हैं अपनी त्वचा की देखभाल, नाइट टाइम रूटीन में आप भी शामिल करें ये चीजें
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 30, 2022 17:20 IST2022-03-30T16:50:29+5:302022-03-30T17:20:56+5:30
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सेल्फ-केयर रूटीन फॉलो कर है। इस रूटीन को मीरा रोजाना अपनाती हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाइट टाइम रूटीन वीडियो फैंस के लिए शेयर किया है।

मीरा राजपूत रात में सोने से पहले इस तरह करती हैं अपनी त्वचा की देखभाल, नाइट टाइम रूटीन में आप भी शामिल करें ये चीजें
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं, मीरा आए दिन अपने फैंस के साथ स्किन केयर और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए हैक्स शेयर करती रहती हैं। मीरा की सबसे खास बात ये है कि वो अक्सर जो हैक्स फैंस के साथ साझा करती हैं, वो काफी नेचुरल होते हैं। इसी क्रम में मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपना नाइट टाइम रूटीन फैंस के साथ शेयर किया।
ये है मीरा का नाइट रूटीन
-सबसे पहले मीरा देसी घी को अपनी एड़ियों और तलवों पर लगाती हैं और कुछ देर अच्छे से लेकिन हल्के हाथों से मसाज करती हैं।
-मीरा इसके बाद तिल के कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल को अपने घुटनों और कोहनियों समेत सभी प्रमुख जोड़ों पर लगाती हैं।
-इसके बाद मीरा ने अपने हाथ के पंजों पर अच्छे से हैंड क्रीम लगई।
-फिर मीरा ने एक हाइड्रेटिंग और नरिशिंग लिप बाम लगाया।
-मीरा ने अपने चेहरे को ग्वा शा की मदद से थोड़ी देर के लिए मसाज किया।
-आखिर में मीरा ने सिल्क स्क्रंची की मदद से बालों को एक ढीली पोनीटेल में बांध लिया।
बता दें कि जो वीडियो मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो सेल्फ-केयर रूटीन फॉलो कर है। इस रूटीन को मीरा रोजाना अपनाती हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाइट टाइम रूटीन वीडियो फैंस के लिए शेयर किया है। दरअसल, अपने स्किन केयर को मीरा काफी गंभीरता से लेती हैं।