निखरी और टैन-फ्री स्किन पाने के लिए चेहरे पर लगाएं अनार का फेस पैक, दमकेगी त्वचा
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 29, 2022 16:42 IST2022-03-29T16:29:15+5:302022-03-29T16:42:22+5:30
गर्मियों की आप धूप में जाएं या ना जाएं, मगर चेहरे का निखार जरूर कम होने लगता है। इसका कारण है वातावरण में मौजूद गर्माहट। इस हीट की वजह से त्वचा की कोशिकाएं डैमेज होती हैं।

निखरी और टैन-फ्री स्किन पाने के लिए चेहरे पर लगाएं अनार का फेस पैक, दमकेगी त्वचा
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अधिकांश लोगों को इस सीजन में टैनिंग की दिक्कत होती है। इसी क्रम में अगर आप भी बेदाग, निखरी और टैन-फ्री स्किन पाना चाहते हैं तो इस काम में अनार आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, अनार में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है। इसके जरिए आप अपनी त्वचा को विभिन्न परेशानियों से बचा सकते हैं।
अनार में एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं जो त्वचा में नई जान भरकर चमकती हुई त्वचा दिलाते हैं। अनार त्वचा की मृत कोहिकाओं को रिपेयर कर उन्हें अंदर से हाइड्रेट करने का काम भी करता है। आइए आगे जानते हैं कि गर्मियों में हर पल फ्रेश स्किन पाने के लिए अनार का कैसे इस्तेमाल करें।
टैनिंग से बचने के लिए
स्किन टैनिंग गर्मियों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। अगर एक बार टैनिंग हो जाए तो फिर उससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अनार फेस पैक का इस्तेमाल करें। अनार में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट तत्व टैनिंग निकालने में मदद करते हैं। अगर अनार के साथ नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह टैनिंग को तेजी से निकालने और ग्लोइंग त्वचा पाने में मदद करता है।
फ्रेश अनार का पेस्ट बना लें। इसमें कुछ बूंदें नींबू की डालकर मिक्स कर लें। इस फेस पैक को कॉटन बॉल के इस्तेमाल से चेहरे और गर्दन पर लगा लें। कम से कम आधे घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक के एक इस्तेमाल में ही आपको टैनिंग में कमी दिखेगी और फ्रेश और ग्लोइंग चेहरा मिलेगा।
गोरे निखार के लिए
गर्मियों की आप धूप में जाएं या ना जाएं, मगर चेहरे का निखार जरूर कम होने लगता है। इसका कारण है वातावरण में मौजूद गर्माहट। इस हीट की वजह से त्वचा की कोशिकाएं डैमेज होती हैं। इन्हें यदि समय से निकाला ना जाए तो ये मृत कोशिकाओं की मोटी परत बनाकर कालापन बनाती हैं। जिस वजह से चेहरे पर रूखापन आ जाता है और स्किन भी डार्क हो जाती है। इसके समाधान के लिए अनार में योगर्ट मिलाकर लगाएं।
एक अनार के पेस्ट में दो से तीन चम्मच फ्रेश योगर्ट मिलाकर मिक्स कर लें। अब आपका फेस पैक तैयार हो गया है। अब इसे अपनी उंगली या ब्रश के इस्तेमाल से चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस पैक को करीब 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर नार्मल पानी से धो लें। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन का रूखापन कम होगा, सॉफ्ट स्किन मिलेगी और साथ ही योगर्ट स्किन को गोरा निखार पाने में भी मदद करेगा।
चेहरे पर अनार या अनार फेस पैक लगाने के कुल 10 फायदे:
- झुर्रियां होने से रोके
- मुंहासों से बचाए
- सूरज की किरणों से होने वाले डैमेज से बचाए
- नेचुरल ग्लो पाने में मदद करे
- स्किन को हाइड्रेट करता है
- जलन को जख्मों पर तेजी से काम करे
- स्किन कैंसर से करे बचाव
- दाग-धब्बे दूर करे
- त्वचा के रूखेपन को काटता है
- त्वचा में जान भर गोरा निखार दिलाता है