सनबर्न और टैनिंग से बचने में काम आएंगे ये होममेड फेस पैक, जानें घर पर बनाने की विधि
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 4, 2022 16:48 IST2022-04-04T16:46:52+5:302022-04-04T16:48:10+5:30
सनबर्न और टैनिंग से बचने के लिए आमतौर पर लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, मगर कई बार या तो ये प्रोडक्ट्स स्किन पर सूट नहीं करते या फिर इनका स्किन पर कोई खास इफ़ेक्ट नजर नहीं आता है।

सनबर्न और टैनिंग से बचने में काम आएंगे ये होममेड फेस पैक, जानें घर पर बनाने की विधि
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ ये चिंता भी काफी बढ़ गई है कि आखिर स्किन को सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्या से कैसे बचाया जाए। सनबर्न और टैनिंग से बचने के लिए आमतौर पर लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, मगर कई बार या तो ये प्रोडक्ट्स स्किन पर सूट नहीं करते या फिर इनका स्किन पर कोई खास इफ़ेक्ट नजर नहीं आता है। ऐसे में धूप के तपिश से बचने के लिए आप कुछ होम मेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये ना सिर्फ आपकी स्किन को टैनिंग से बचाएंगे बल्कि स्किन से जुड़ी परेशानियों को भी कम करेंगे।
ओटमील के साथ आम का फेस पैक
गर्मियों के सीजन में आम आने शुरू हो जाते हैं। ये ना सिर्फ आपकी जुबान का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि आपके फेस को भी साफ करते हैं। आम के साथ ओटमील का फेस पैक आपको सभी स्किन की समस्या से बचाता है। इसे बनाने के लिए एक पका आम, 4 से 5 बादाम, 2 चम्मच दलिया व 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बनाएं। चेहरे पर 10 से 15 मिनट पैक लगाने के बाद हल्के हाथों से स्क्रबिंग करते हुए साफ कर लें। उसके बाद फेस को सादे पानी से धो लें।
ओट्स और एलोवेरा टैनिंग से रखेगा दूर
गर्मियों में टैनिंग की भी सबसे ज्यादा समस्या होती है। इससे बचने के लिए ओट्स और एलोवेरा से बना फेस पैक स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाएगी। इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल में मुट्ठीभर सूखा ओटमील मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर क्लॉकवाइज 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसे पांच मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
ये दोनों ही फेस पैक घर पर बनाना बेहद आसान है। आमतौर पर लोग बिजी लाइफस्टाइल की वजह से अपनी त्वचा का खास ख्याल नहीं रख पाते हैं, लेकिन थोड़ा सा समय निकालकर आप अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं।