गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 3 होम मेड फेस पैक, सनबर्न की हो जाएगी छुट्टी

By मेघना वर्मा | Updated: March 22, 2020 07:07 IST2020-03-22T07:07:11+5:302020-03-22T07:07:11+5:30

धूप की तपिश भी अब चुभने लगी है। ऐसे में स्किन को धूप से सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्या भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

how to make home made face mask and facepack for summer | गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 3 होम मेड फेस पैक, सनबर्न की हो जाएगी छुट्टी

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 3 होम मेड फेस पैक, सनबर्न की हो जाएगी छुट्टी

Highlightsसूरज की किरण से स्किन पर होने वाली प्रॉब्लम्स एक बार फिर शुरू हो जाएगी। धूप के इसी तपिश से बचने के लिए आप कुछ होम मेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गर्मियों का मौसम अब शुरू हो चुका है। धूप की तपिश भी अब चुभने लगी है। ऐसे में स्किन को धूप से सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्या भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। कोरोना वायरय की वजह से अभी भले ही लोग घर में हैं मगर एक बार फिर से जब बाहर जाना होगा तो सूरज की किरण से स्किन पर होने वाली प्रॉब्लम्स एक बार फिर शुरू हो जाएगी। 

पैर-हाथ और फेस पर गंदी वाली टैनिंग, सन बर्न और स्किन एलर्जी के साथ शरीर पर लाल चित्ते और रैशेज भी धूप की वजह से होने लगती है। इससे बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। महंगी सनस्क्रीम लगाते हैं। कितने तरह के मास्क खरीदते हैं फिर भी टैनिंग से बच नहीं पाते। 

धूप के इसी तपिश से बचने के लिए आप कुछ होम मेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। जो आपकी स्किन को हर तरह के सन टैन से बचाएगा। साथ ही स्किन से जुड़ी और भीर परेशानियों को कम करेगा।

1. ओटमील के साथ आम का फेस पैक

गर्मियों के सीजन में आम आने शुरू हो गए हैं। ये ना सिर्फ आपकी जुबान का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि आपके फेस को भी साफ करते हैं। आम के साथ ओटमील का फेस पैक आपको सभी स्किन की समस्या से बचाता है। 

इसे बनाने के लिए एक पका आम, 4 से 5 बादाम, 2 चम्मच दलिया व 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बनाएं। चेहरे पर 10 से 15 मिनट पैक लगाने के बाद हल्के हाथों से स्क्रबिंग करते हुए साफ कर लें। उसके बाद फेस को सादे पानी से धो लें।

2. ओट्स और एलोवेरा टैनिंग से रखेगा दूर

गर्मियों में टैनिंग की भी सबसे ज्यादा समस्या होती है। इससे बचने के लिए ओट्स और एलोवेरा से बना फेस पैक स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाएगी।

इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल में मुट्ठीभर सूखा ओटमील मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर क्लॉकवाइज 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसे पांच मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।

Web Title: how to make home made face mask and facepack for summer

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे