रसोई से निकली ये एक चीज आपके चेहरे और बालों को चमका देगी, बस सुबह उठकर करना होगा ये एक काम

By मेघना वर्मा | Updated: December 22, 2019 07:03 IST2019-12-22T07:03:07+5:302019-12-22T07:03:07+5:30

रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली मेथी दाना ऐसे ही एक ही जादूई चीज है जो आपके चेहरे के निखार को वापिस लाती है। ये ना सिर्फ आपके चेहरे के लिए शानदार होती है बल्कि आपके बाल के लिए भी बेहद असरदार होते हैं।

how to make face pack at home with methi or fenugreek | रसोई से निकली ये एक चीज आपके चेहरे और बालों को चमका देगी, बस सुबह उठकर करना होगा ये एक काम

रसोई से निकली ये एक चीज आपके चेहरे और बालों को चमका देगी, बस सुबह उठकर करना होगा ये एक काम

Highlightsमेथी दाना आपके चेहरे के डेड स्किन को खत्म करता है।अगर आप अपने चेहरे के कील मुहांसे या निशान से परेशान हैं तो भी आप मेथी दाने का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारतीय व्यंजन में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें ना सिर्फ आपके स्वास्थय के लिए अच्छी होती हैं बल्कि आपके सौंदर्य को बढ़ाने के भी काम आती हैं। भारतीय रसोई में कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे ना सिर्फ आपके चेहरे का ग्लो वापिस आ जाएगा बल्कि आपके बालों में भी शाइनिंग भी आ जाएगी। 

रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली मेथी दाना ऐसे ही एक ही जादूई चीज है जो आपके चेहरे के निखार को वापिस लाती है। ये ना सिर्फ आपके चेहरे के लिए शानदार होती है बल्कि आपके बाल के लिए भी बेहद असरदार होते हैं। आइए आपको बताते हैं मेथी के दाने से बनें फेस पैक आपके गालों के साथ आपके बाल को भी बेहद सुंदर बना देंगे।

1. रात में भिगो कर बनाएं पेस्ट

मेथी दाना आपके चेहरे के डेड स्किन को खत्म करता है। अगर आपकी स्किन पर भी डेड स्किन हैं तो एक चम्मच मेथी दाने को रात भर भिगो दें। सुबह उठने के बाद इसे पीस लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की सारी डेड स्किन साफ हो जाती हैं। आप चाहें तो इसे ज्यादा मात्रा में लेकर इसे बाल में भी लगा सकते हैं। इससे आपके बाल बेहद सिल्की हो जाएंगी।

2. गायब हो जाएंगे चेहरे के निशान

अगर आप अपने चेहरे के कील मुहांसे या निशान से परेशान हैं तो भी आप मेथी दाने का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेथी के दाने के पेस्ट को शहद के साथ मिलाकर लगाना होगा। जब ये पेस्ट सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

3. हैं एंटी-ऑक्सिडेंट्स 

मेथीदाना में मौजूद तत्व एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो आपकी स्किन को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाते हैं। ये आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं। इसके लिए रात में मेथी दाने को भीगोकर इसके पेस्ट के साथ दही को मिलाएं और इससे अपने पर मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपको इसमें फर्क दिखने लगेगा।

4. डार्क सर्कल्स होंगे दूर

मेथी दाने में मौजूद जिंक, कॉपर, मैग्निशियम और फोलिक एसिड जैसे तत्व आपके आंख के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम कर देते हैं। इसके लिए आपको मेथी के दाने को भीगोकर और उसे पीसकर अपने आंखों के नीचे इसकी पतली सी लेयर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें।

5. रूसी की छुट्टी

अगर आपके बालों में रूसी पड़ती है या आपके बाल समय से पहले ही बेजान हो गए हैं तो मेथी का दाना आपके लिए कारगर हो सकता है। स्कैल्प पर मेथी के दाने और दही का पेस्ट लगाकर उसे सिर पर लगाने से आपके बाल पूरी तरह सिल्की हो जाएंगे। इस दही और मेथी का पेस्ट लगाकर उसे 30 मिनट के बाद धो लें। 

Web Title: how to make face pack at home with methi or fenugreek

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन