गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, लगेंगी ब्यूटीफुल

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 25, 2022 17:57 IST2022-03-25T17:32:05+5:302022-03-25T17:57:24+5:30

कई बार महिलाएं शिकायत करती हैं कि वो गर्मी के मौसम में ग्लोइंग स्किन नहीं मेंटेन कर पाती हैं। ऐसे में आप यहां बताई गईं सिंपल टिप्स को फॉलो करके गर्मी में भी ग्लोइंग स्किन की मालकिन बन सकती हैं।

how to get get glowing skin in summers | गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, लगेंगी ब्यूटीफुल

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, लगेंगी ब्यूटीफुल

Highlightsसिर्फ पानी ना पिएं, साथ ही गर्मियों के मौसम में मिलने वाले सभी रसीले फलों का भी सेवन करें।गर्मियों में सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर के अलावा कुछ होम मेड स्क्रब और फेस पैक का भी इस्तेमाल करें।मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन और अन्य स्क्रीम के अलावा टोनर भी स्किन पर निखार को बनाए रखने में मदद करता है।

सूरज की तेज रोशनी से होने वाली टैनिंग, चेहरे पर आने वाला ऑयल, गर्मी में लू से जलती स्किन, इन सबसे अगर अपनी त्वचा को बचाना है तो आपको अपनी स्किन का अभी से ख्याल रखना शुरू करना होगा। यहां हम आपको कुछ सिंपल टिप्स देंगे, जिन्हें गर्मियां शुरू होते ही फॉलो कर लें ताकि आपकी त्वचा पर अधिक असर ना हो। 

सनस्क्रीन है जरुरी

रोजाना मेकअप के साथ भी सनस्क्रीन इस्तेमाल किया जा सकता है। आजकल मार्किट में लाइट वेट सनस्क्रीन मिलते हैं जो मेकअप खराब नहीं होने देते। उनका इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को सूरज की तेज किरणों से बचाएं। 

लिप केयर

चेहरे की स्किन के साथ लिप्स को भी भरपूर केयर की आवश्यक्ता होती है। अधिक एसपीएफ या कम से कम SPF 15 वाले लिप बाम का प्रयोग करें। कोशिश करें कि आपके लिप्स सूखें ना, इनमें नमी बनी रहे।

पानी है जरूरी

सिर्फ पानी ना पिएं, साथ ही गर्मियों के मौसम में मिलने वाले सभी रसीले फलों का भी सेवन करें। ये आपकी बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट रखेंगे और स्किन के ग्लो को बरकरार रखेंगे। 

क्या खा रहे हैं उसपर ध्यान दें

रसीले फलों के अलावा गर्मियों में हरी सब्जियों को भी अपनी डाइट में शामिल करें। ये आपको तनाव से दूर रखेंगी और साथ ही इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनायेंगी। गर्मी के कारण बॉडी में कमजोरी अधिक आती है, इसलिए पौष्टिक आहार जरूरी है। 

होम मेड खूबसूरती पाएं 

स्किन पर केवल मॉइस्चराइजर लगाने से अगर आपको लगता है कि काम पूरा हो गया, तो एक बार फिर सोच लें। गर्मियों में सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर के अलावा कुछ होम मेड स्क्रब और फेस पैक का भी इस्तेमाल करें। सप्ताह में कम से कम एक बार इनका इस्तेमाल आपकी स्किन के डेड सेल्स को बाहर कर ग्लो दिलाएगा।

क्लींजिंग है जरूरी 

पार्लर से कराएं या सवयं घर पर करें, क्लींजिंग जरूरी है। गर्मियों में खीरे या एलोवेरा वाली क्लींजिंग कराएं। अगर पार्लर ना जा पाएं तो घर पर ही दही में शहद के साथ खीरा या एलोवेरा मिलाकर 10 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और नार्मल पानी से धो लें। इंस्टेंट निखार मिल सकता है। 

स्टीम का लें सहारा

गर्मियों में स्टीम लेना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है, लेकिन केवल 10 मिनट की स्टीम से बहुत फायदा मिल सकता है। ये आपकी स्किन के बंद रोमछिद्रों को खोलकर गंदगी को बाहर कर सकती है। 

टोनर का भी हो इस्तेमाल 

मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन और अन्य स्क्रीम के अलावा टोनर भी स्किन पर निखार को बनाए रखने में मदद करता है। अगर आपको लगे कि मार्किट से मिलने वाले टोनर में अधिक केमिकल होते हैं तो आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। इसके लिए 1 चमच्च नींबू को 2 चमच्च कच्चे दूध में मिलाएं। इस पतले पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सो जाएं और रात भर काम करने दें। सुबह आप ग्लोइंग स्किन पाएंगे।

एक्सरसाइज 

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी हैं कि स्किन मसल्स सहे से काम करते रहें। एक्सरसाइज से यह मुमकिन है। हार्ड एक्सरसाइज की बजाय लाइट एक्सरसाइज का सहारा लें। लॉगिंग करें, बॉडी स्ट्रेचिंग करें, योग भी एक अच्छा ऑप्शन है स्किन को हेल्दी बनाने का। 

क्या ना करें

क्या करना है यह तो आपने जान लिया, लेकिन आपकी स्किन पर कोई बुरा प्रभाव ना पड़े इसके लिए थोड़ा परहेज भी करें। अधिक ऑयली फूड से बचें, धुल मिटटी के संपर्क में आएं तो जल्द से जल्द चेहरा साफ करने की कोशिश करें। बॉडी की सफाई रखें और चेहरे पर बार-बार हाथ लगाने से बचें।

Web Title: how to get get glowing skin in summers

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे