पतले,झड़ते, रूखे और दो-मुंहे बालों की समस्या को दूर करेगा ये लाल फूल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

By मेघना वर्मा | Updated: March 21, 2020 06:55 IST2020-03-21T06:55:16+5:302020-03-21T06:55:16+5:30

बाल में किसी भी तरह की परेशानी हो तो महिलाओं की खूबसूरती के साथ उनके कॉन्फिडेंश में भी कमी आ जाती है। 

Hibiscus flower, gudhal ke phool ka hair pack and oil, benefits of gudhal ka phool | पतले,झड़ते, रूखे और दो-मुंहे बालों की समस्या को दूर करेगा ये लाल फूल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

पतले,झड़ते, रूखे और दो-मुंहे बालों की समस्या को दूर करेगा ये लाल फूल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Highlightsकई महिलाओं को शिकायत होती है कि उनके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं। लाल रंग का ये फूल आपको बाल से जुड़ी सभी समस्या को दूर करने में लाभकारी है।

किसी भी महिला के लिए उनके सौन्दर्य का सबसे अहम अंग होता है उनका बाल। बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। बाल में किसी भी तरह की परेशानी हो तो महिलाओं की खूबसूरती के साथ उनके कॉन्फिडेंश में भी कमी आ जाती है। 

कई महिलाओं को शिकायत होती है कि उनके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं। कईयों को शिकायत होती है  कि उनके बाल रूखे, बेजान और दो मुंहे हो जाते हैं। ऐसे में कई घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपने बाल को सही कर सकते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में एक चीज होती है गुड़हल का फूल।

लाल रंग का ये फूल आपको बाल से जुड़ी सभी समस्या को दूर करने में लाभकारी है। आइए आपको बताते हैं किस तरह आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करके बालों की सभी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

1. मजबूत होते हैं बाल

आपने अगर नोटिस किया हो तो बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं। गुड़हल के फूल से बने तेल आपको रेग्युलरली बालों पर लगाने से आपके बाल मजबूत होते हैं और टूटते हैं। सिर्फ यही नहीं आपके बाल चमकदार हो जाते हैं। 

2. जड़ से होते हैं मजबूत

गुड़हल का फूल बालों को अंदर से पोषण देता है। इस फूल में विटामिन सी होता है जिससे आपके बाल घने और मजबूत होते हैं। साथ ही सिल्की और चमकदार भी ये बाल नजर आते हैं। 

3. हेयर पैक देगा बालों को मजबूती

गुड़हल के फूल का दही के साथ हेयर पैक बनाना और उसे बालों में लगाना चाहिए। गुड़हल और दही का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको गुड़हल के फूल और पत्तियों को साथ में बारीक पीस लेना चाहिए। इसके बाद इसमें दही मिला लें। 

अब इसे बालों पर लगाएं। इसे कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बाल धो लें। हफ्ते में एक या दो बार इस हेयर पैक को लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और बाल सिल्की नजर आने लगते हैं।

Web Title: Hibiscus flower, gudhal ke phool ka hair pack and oil, benefits of gudhal ka phool

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे