निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें गुलाब जल, लगेंगी ब्यूटीफुल

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 28, 2022 16:33 IST2022-03-28T16:28:28+5:302022-03-28T16:33:22+5:30

सुंदर बनने के लिए घर पर किए जाने वाले कई नुस्खों में गुलाब जल का इस्तेमाल होता है। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

Five Ways To Use Rose Water For Glowing Skin | निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें गुलाब जल, लगेंगी ब्यूटीफुल

निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें गुलाब जल, लगेंगी ब्यूटीफुल

Highlightsगुलाब जल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह भी कम कर सकता है।आंखें थकी हुई या अक्सर उनमें सूजन लगने लगे तो रोजाना आंखों के नीचे और आसपास गुलाब जल लगाएं।

सालों से ही लोग 'रोज वाटर' यानि की गुलाब जल के फायदे सुनते आ रहे हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन संबंधी कई सारी समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। सुंदर बनने के लिए घर पर किए जाने वाले कई नुस्खों में गुलाब जल का इस्तेमाल होता है। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आज हम आपको गुलाब जल के 5 ऐसे प्रयोग बताएंगे जिससे आप गोरी, निखरी और बेदाग त्वचा पा सकती हैं। 

1. टोनर

अपने महंगे टोनर की बजाए रोज सुबह और शाम गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल आपके पैसे बचेंगे, साथ ही नेचुरल तरीके से आपको ग्लो मिलेगा।

2. मॉइस्चराइजर

गुलाब जल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह भी कम कर सकता है। जब त्वचा जरूरत से अधिक रूखी और बेजान होने लगे, तो गुलाब जल को दिन में दो बार मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल करें। दो तीन दिन में ही फर्क दिखने लगेगा। 

3. मेकअप रिमूवर

मार्केट से आप जो मेकअप रिमूवर खरीदती हैं वे अपना काम तो पूरा करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इसलिए मेकअप हटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें।

4. आंखों के नीचे सूजन

आंखें थकी हुई या अक्सर उनमें सूजन लगने लगे तो रोजाना आंखों के नीचे और आसपास गुलाब जल लगाएं। कुछ ही दिनों में सूजन कम हो जाएगी और आंखें फ्रेश लगने लगेंगी। 

5. मुंहासे

मुंहासे हटाने में भी कारगर है गुलाब जल। आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाएं या फिर सिर्फ गुलाब जल को सीधा मुंहासों पर लगा लें। कुछ मिनट लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। गुलान जल मुंहासों में छिपी गंदगी को बाहर निकालेगा और धीरे-धीरे इन्हें जड़ से खत्म करेगा। 

Web Title: Five Ways To Use Rose Water For Glowing Skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे