नाभि में तेल लगाने के होते हैं ये गजब के फायदे, बिना किसी मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के खिल जाएगा आपका चेहरा

By मेघना वर्मा | Updated: July 20, 2020 13:19 IST2020-07-20T13:19:55+5:302020-07-20T13:19:55+5:30

आपके फेस पर कील-मुहासें हों या आपके होंठ फट रहे हों आपकी नाभि पर लगा तेल इन सभी चीजों से आपको छुटकारा दिलाएगा।

benefits of applying oil in belly button in hindi | नाभि में तेल लगाने के होते हैं ये गजब के फायदे, बिना किसी मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के खिल जाएगा आपका चेहरा

नाभि में तेल लगाने के होते हैं ये गजब के फायदे, बिना किसी मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के खिल जाएगा आपका चेहरा

Highlightsबेली बटन में रोजाना दो बू्ंद बादाम का तेल लगा लेंगी तो आपकी स्किन पर ग्लो आ जाएगा। सर्दियों में या मॉनसून के मौसम में होंठ फटने की समस्या सबसे आम होती है।

आज कॉस्मेटिक और ब्यूटी सलून के जमाने में लोग दादी-नानी के नुस्खों को भूल चुके हैं। जरा सी भी खूबसूरती कम हुई नहीं कि महिलाएं नए-नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स को साथ ले आती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप कुछ घरेलू चीजों से भी बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकती हैं। 

आपके फेस पर कील-मुहासें हों या आपके होंठ फट रहे हों आपकी नाभि पर लगा तेल इन सभी चीजों से आपको छुटकारा दिलाएगा। जी हां आपने सही पढ़ा। नाभि पर तेल लगाने के अपने अलग फायदे होते हैं। जिससे आपकी सेहत के साथ आपकी स्किन पर भी ग्लोइंग इफेक्ट आता है। 

नाभि हमारे शरीर के सभी क्रियाओं को नियंत्रित करती है। आयुर्वेद में नाभि को पूरे शरीर का सर्वे-सर्वा माना जाता है। इसी नाभि में तेल लगाकर आप कई तरह से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन से हैं इसके फायदे-

फटे होंठ हो जाएंगे मुलायम

सर्दियों में या मॉनसून के मौसम में होंठ फटने की समस्या सबसे आम होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप लाख लिप बाम या मॉइस्चराइजर लगा लीजिए ये सही नहीं होता। वहीं रात को सोने से ठीक पहले अपनी नाभि में सरसों के तेल की दो बूंद डाल लीजिए। इससे ना सिर्फ आपके होंठ मुलायम होंगे बल्कि आपके जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलेगी।

कील-मुहांसे खत्म

चेहरे पर अगर मुहांसे हैं या जगह-जगह दाग धब्बे हैं, तमाम क्रीम्स के इस्तेमाल करने के बाद भी ये जा नहीं रहे तो आप रोजाना अपनी नाभि पर नीम का तेल लगाइए। सोने से पहले इसे नाभि में लगा लेने से कुछ ही हफ्तों में आपके मुहांसे ठीक हो जाएंगे। 

चेहरे पर आएगा निखार

आप अपने चेहरे पर निखार के लिए क्या कुछ नहीं करतीं। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कितने ही रुपयों की  क्रीम खरीद लाती हैं। इन सभी के साथ अगर आप अपने बेली बटन में रोजाना दो बू्ंद बादाम का तेल लगा लेंगी तो आपकी स्किन पर ग्लो आ जाएगा। ये आपको दमकता ग्लो देंगे।

मुलायम त्वचा के लिए

मॉनसून में आपकी स्किन फटती रहती है। आपनी स्किन को मुलायम बनाने के लिए भी आप अलग-अलग नुस्खों को आजमाती हैं। ऐसे में आप रात को देसी घी अपनी नाभि पर लगा लें। कुछ ही दिनों में आपकी स्किन सॉफ्ट और मुलायम हो जाएगी। 

Web Title: benefits of applying oil in belly button in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे