Beauty Tips: बचाएं पार्लर का खर्चा, बिना मेकअप, इन 7 तरीकों से दिखें खूबसूरत और जवां
By मेघना वर्मा | Updated: March 8, 2020 07:19 IST2020-03-08T07:19:40+5:302020-03-08T07:19:40+5:30
अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत सारे पापड़ बेलती है मगर क्या आप जानती हैं कि बिना मेकअप के भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

Beauty Tips: बचाएं पार्लर का खर्चा, बिना मेकअप, इन 7 तरीकों से दिखें खूबसूरत और जवां
हर लड़की सुंदर दिखना चाहती है। इसके लिए वो बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स और पार्लर के चक्कर भी लगाती है। अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत सारे पापड़ बेलती है मगर क्या आप जानती हैं कि बिना मेकअप के भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं।
आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको ना तो ज्यादा पैसा पार्लर पर खर्च करना होगा और ना ही किसी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर। कुछ टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।
आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो तरीकें जिनसे आपकी स्किन दमक जाएगी-
1. रोज करें क्लिजिंग
स्किन पर मेकअप ना करें चलेगा मगर उसे साफ रखना जरूरी है। इसलिए अपने चेहरे पर रोज क्लिजिंग जरूर करें। अपनी स्किन को साफ रखने के लिए आप होम मेड चीजों को जैसे कच्चे दूध या शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
2. पानी खूब पिएं
जिस तरह आपके लिए पानी जरूरी है उसी तरह आपकी स्किन के लिए भी पानी जरूरी है। इसलिए अपनी स्किन को हाईड्रेटेड रखें। खूब पानी पिएं। ये आपकी स्किन के साथ आपके स्वास्थय को भी सही रखेगा। साथ ही आपकी स्किन पर ग्लो आएगा।
3. सनस्क्रीम हो साथ
जब भी बाहर निकलें अपनी स्किन पर सनस्क्रीम जरूर लगाएं। बिना इसके धूप के संपर्क में आने पर आपको टैनिंग हो सकती है। टैन रिमूव में बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्चा करना पड़ेगा। इसलिए सनस्क्रीम को जरूर लगाएं। इससे आपका स्किन प्रटेक्ट होगी।
4. आईलैशेज पर दें ध्यान
आपकी खूबसूरती आपकी आंखों से दिखती है। अपनी पलकों को भी संवारना जरूरी है। इसके लिए आईलैश को साफ रखें और उन पर ध्यान जरूर दें। आप चाहें तो होम मेड तरीके से आईलैश को कर्ल भी कर सकते हैं। ये आपकी खूबसूरती को और बढ़ाएगा।
5. होंठ ना हों फटे
आपके होठ पर आप चाहे जितने भी महंगी लिपस्टिक ना लगा लें ये तब तक अच्छा नहीं लगेगा जब आपके होंठ फटे होंगे। इसलिए अपनी होठों की नमी को बनाएं रखें। इसके लिए आप नारियल के तेल का यूज कर सकती हैं।
6. बाल हों ठीक
आपका फेस क्लीयर और ग्लोइंग हैं मगर बाल उजड़े हैं तो आपका लुक वैसे ही डल हो जाता है। इसलिए अपने बालों को ठीक से जरूर संवारें। ये आपके लुक को कम्प्लीट भी करेंगे और आपको सुंदर भी दिखाएंगे।
7. एसेसीरिज में ना चूंके
आप जैसा भी आउटफिट पहनें उससे जुड़ी एसेसीरिज को जरूर चुनें। ये आपके लुक को खास दिखाएगा। अगर आपने कोई भड़कीली ड्रेस पहन रखी है तो कोई प्लेन एसेसीरिज चुनें वहीं अगर आपने कोई प्लेन ड्रेस पहन रखी है तो भड़कीले एसेसीरिजी कमाल करेंगे।



