Beauty Tips: पार्लर में नहीं खर्च करनी होगी मोटी रकम, बस घर बैठे इन 3 टिप्स से दूर होंगी झुर्रियां

By मेघना वर्मा | Updated: January 26, 2020 08:20 IST2020-01-26T08:20:56+5:302020-01-26T08:20:56+5:30

महिलाएं झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ट्रीटमेंट तक करवाती हैं साथ ही लोग हजार रुपए भी खर्च करते हैं।

Beauty Tips: how to get rid of forehead wrinkles article at home | Beauty Tips: पार्लर में नहीं खर्च करनी होगी मोटी रकम, बस घर बैठे इन 3 टिप्स से दूर होंगी झुर्रियां

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआपकी बॉडी की ही तरह आपके चेहरे को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है।आपकी बॉडी की ही तरह आपके चेहरे को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है।

महिलाओं को अक्सर 30 साल के बाद झुर्रियां पड़ने लगती हैं। जिसके लिए हर महीने वो हजारों रुपये खर्च करती हैं। कुछ तो इन झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ट्रीटमेंट तक करवाती हैं। मगर क्या आप जानती हैं घर पर रहते हुए बिना किसी खर्चे के आप अपनी झुर्रियों से छुटाकार पा सकती हैं। 

आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना किसी खर्च के अपनी झुर्रियों से निजात पा सकती हैं। बस इसके लिए खुद के लिए समय निकालना होगा और थोड़ी सी डेडिकेशन दिखानी होगी। आप भी जानिए कौन से हैं वो टिप्स जिनसे आप झुर्रियों को खुद से दूर कर सकते हैं। 

1. चेहरे की मसाज

जिस तरह आपकी बॉडी को मसाज की जरूरत होती है उसी तरह आपके चेहरे को भी मसाज की जरूरत होती है। फोरहेड रिंकल्स को कम करने के लिए अपने चेहरे की नियमित रूप से मालिश करें। चेहरे की मालिश तनाव से राहत देती है। 

साथ ही आपका माथा नमी का पुनर्वितरण करती है। ब्लड फ्लो को बढ़ाती है। यह डेड सेल्स को भी हटाता है। जिससे कुछ ही दिनों में आपको माथे की झुर्रियां दूर होती दिखाई देगी।

2. बॉडी को हाइड्रेट रखें

आपकी बॉडी की ही तरह आपके चेहरे को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है। इसी के बाद आपके चेहरे पर भी ग्ला आता है। चेहरे पर ग्‍लो तभी आता है जब आपकी बॉडी अच्‍छे से हाइड्रेट होती है और माथे की रिंकल्‍स को कम करने के लिए भी बॉडी को हमेशा हाइड्रेट रखना जरूरी होता है। इसके लिए रोजाना कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पीएं। पानी आपकी बॉडी को डिटॉक्‍स करने का काम भी करता है।

3. योग जरूर करें

व्यायाम किसी के लिए भी बेहद जरूरी है। चेहरे के भाव रिंकल्स के लिए एक बहुत बड़ा कारण हैं कि आप खुद को योगा से दूर रखते हैं। योगा एक ऐसी तकनीक है जो आपको सभी परेशानी से दूर रखती है। आप चाहें तो फेस योगा भी ट्राई कर सकती हैं। 

इससे आपके चेहरे को काफी फायदा मिलेगा। योग के जरिए आप अपने चेहरे को जवां बनाए रख सकते है। जी हां फेस योगा के जरिए आप चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को रोककर कसावट ला सकती हैं।

Web Title: Beauty Tips: how to get rid of forehead wrinkles article at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन