30 के बाद हर महिला को अपनाने चाहिए ये एंटी-एजिंग टिप्स

By गुलनीत कौर | Updated: June 7, 2018 13:12 IST2018-06-07T13:12:10+5:302018-06-07T13:12:10+5:30

धूप में बार-बार जाने से समय से पहले ही त्वचा बूढ़ी होने लगती है।

Anti ageing tips that every woman should follow after the age of 30 | 30 के बाद हर महिला को अपनाने चाहिए ये एंटी-एजिंग टिप्स

30 के बाद हर महिला को अपनाने चाहिए ये एंटी-एजिंग टिप्स

एक निश्चित उम्र के बाद ना केवल आपकी सेहत, बल्कि आपकी स्किन भी अधिक देखभाल मांगती है। 30 की उम्र के करीब आने तक ही महिलाओं की स्किन में काफी बदलाव आने लगते हैं। ये बदलाव नेचुरल होते हैं लेकिन अगर समय रहते इनपर ध्यान ना दिया जाए तो ये दिक्कत दे सकते हैं। आज हम आपको 30 की उम्र में स्किन का ख्याल रखने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप झुर्रियां, चेहरे पर अनचाही लाइन्स, स्किन का मुरझाना, आदि उम्र बढ़ने के संकेतों से बच सकती हैं। 

सूरज की किरणों से दूर रहें: धूप में बार-बार जाने से समय से पहले ही त्वचा बूढ़ी होने लगती है। धूप में जाने से पहले हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर स्किन को बचा तो सकते हैं लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल त्वचा के प्राकृतिक तत्वों को खत्म कर देता है। 

स्किन को मॉइस्चराइज करें: त्वचा जितनी अधिक ड्राई और डीहाइड्रेट रहेगी, उसपर झुर्रियों और अनचाही लाइन्स के आने का खतरा उतना ही अधिक होता है। इसलिए हमेशा स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाकर उसकी नमी को बनाए रखें।

त्वचा क्लींज करें: 20 की उम्र में त्वचा पर मुंहासे या दाग-धब्बे होना नार्मल होता है। इसे ठीक करने के लिए हम कई तरह के जेल और क्लींजर का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन 30 की उम्र के बाद आप उन्हीं चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकती। इस उम्र में स्किन की नमी और जरूरी ऑइल को बनाए फ्राखने के लिए खास क्लींजर के एजरूरत पड़ती है।

डाइट में शामिल करें ये: जब तक आप अपनी डाइट को हेल्दी नहीं रखेंगी, तब तक आपकी स्किन पर भी इसका अच्छा असर नहीं दिखाई देगा। डाइट में विटामिन-ई का अधिक से अधिक सेवन करें। पानी या तरल पदार्थों का सेवन करें। इन सबका आपकी स्किन पर पॉजिटिव इफेक्ट होगा और स्किन नैचुरली ग्लो करेगी।

दूध जैसी सफेद त्वचा पाने के लिए इस तरह करें दूध का इस्तेमाल, जानिए कुल 5 फायदे

नींद है जरूरी: नींद की कमी का असर आंखों के बाद पूरे चेहरे पर भी दिखने लगता है। आंखों के नीच और आसपास अनचाही लकीरें बनने लगती हैं। शुरुआत में ये दिखाई नहीं देती हैं लेकिन अगर कई दिनों तक नींद पूरी ना हो तो ये बढ़ जाती हैं और समय से पहले ही चेहरे पर बुढ़ापा आ जाता है। 

Web Title: Anti ageing tips that every woman should follow after the age of 30

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे