कोरोना: बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा, '2020 की फॉर्मूला वन चैंपियनशिप रद्द होनी चाहिए'

By भाषा | Published: April 5, 2020 03:26 PM2020-04-05T15:26:40+5:302020-04-05T15:28:13+5:30

Bernie Ecclestone: एफवन के पूर्व प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा कि हमें इस साल चैंपियनशिप रोक देनी चाहिए और अगले साल इसे शुरू करना चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हम उतनी रेस पूरी कर पाएंगे जिससे कि चैंपियनशिप वैध मानी जा सके

F1 Championship 2020 Should Be Cancelled, says Bernie Ecclestone | कोरोना: बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा, '2020 की फॉर्मूला वन चैंपियनशिप रद्द होनी चाहिए'

बर्नी एक्लेसटोन ने कहा कि कोरोना के कहर को देखते 2020 की फॉर्मूला वन चैंपियनशिप रद्द होनी चाहिए

Highlights'मुझे नहीं लगता कि हम उतनी रेस पूरी कर पाएंगे जिससे कि चैंपियनशिप वैध मानी जा सके'इसके लिये आठ रेस की जरूरत पड़ेगी और मुझे नहीं लगता कि इतनी रेस हो पाएंगी: एक्लेस्टोन

लंदन: एफवन के पूर्व प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा है कि इस सत्र की फॉर्मूला वन चैंपियनशिप रद्द होनी चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार इसे वैध मानने के लिये पर्याप्त रेस होने की संभावना नहीं है। कोविड-19 के कारण 2020 सत्र की पहली आठ रेस स्थगित या रद्द कर दी गयी है तथा इस महामारी का प्रकोप जारी रहने के कारण बाकी बची 14 रेस में से अधिकतर को लेकर आशंका बनी हुई है।

चैंपियनशिप को वैध मानने के लिये कम से कम आठ रेस का पूरी होना अनिवार्य है और एफवन के पूर्व मुख्य कार्यकारी एक्लेस्टोन का मानना है कि यह संभव नहीं है। उन्होंने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘हमें इस साल चैंपियनशिप रोक देनी चाहिए और अगले साल इसे शुरू करना चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हम उतनी रेस पूरी कर पाएंगे जिससे कि चैंपियनशिप वैध मानी जा सके। ’’

एक्लेस्टोन ने कहा, ‘‘मुझे जितना याद है इसके लिये आठ रेस की जरूरत पड़ेगी और मुझे नहीं लगता कि इतनी रेस हो पाएंगी। यह मुश्किल स्थिति है।’’ 

Web Title: F1 Championship 2020 Should Be Cancelled, says Bernie Ecclestone

एफ 1 से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे