उत्तराखंड: राजभवन में 'टापर्स कानक्लेव' हुआ शुरु, राज्यपाल कृष्णकांत पल ने किया उद्घाटन

By भाषा | Updated: August 6, 2018 21:02 IST2018-08-06T21:02:46+5:302018-08-06T21:02:46+5:30

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में ‘एकेडमिक एक्सीलेंस’ का वातावरण विकसित करना तथा विद्याार्थियों में तकनीकि विकास एवं आधुनिक ज्ञान के प्रति अभिरूचि को बढावा देना है।

Uttarakhand: 'Toppers Conclave' started in Raj Bhavan, Governor Krishnakant Pal inaugurated | उत्तराखंड: राजभवन में 'टापर्स कानक्लेव' हुआ शुरु, राज्यपाल कृष्णकांत पल ने किया उद्घाटन

उत्तराखंड: राजभवन में 'टापर्स कानक्लेव' हुआ शुरु, राज्यपाल कृष्णकांत पल ने किया उद्घाटन

देहरादून, 6 अगस्त: उत्तराखंड के राज्यपाल कृष्णकांत पाल और इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रो ए एस किरन कुमार ने सोमवार को 'टापर्स कनक्लेव' का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में ‘एकेडमिक एक्सीलेंस’ का वातावरण विकसित करना तथा विद्याार्थियों में तकनीकि विकास एवं आधुनिक ज्ञान के प्रति अभिरूचि को बढावा देना है।

उन्होंने कहा कि यह कान्क्लेव प्रतिभागी टापर्स छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत का काम करेगा। इस कनक्लेव की कार्यवाही और व्याख्यानों को एक किताब के रूप में प्रकाशित कर कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में भेजा जायेगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता प्रो किरन कुमार ने ‘‘राष्ट्र निर्माण में वैज्ञानिक एवं तकनीकि शोध की भूमिका’’ विषय पर व्याख्यान देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओ को असफलताओं से सीख लेते रहने को कहा।

उन्होने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में चन्द्रयान, मंगलयान तथा सैटेलाइट लाॅच विकिल्स ने भारत की प्रतिष्ठा मे वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि तकनीकि की दुनिया तेजी से बदलती रहती हैं। अतः युवाओ को भी सदैव नया सीखने की प्रवृत्ति रखनी चाहिये। इस मौके पर उच्चशिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के विश्वविद्याालयो में शैक्षणिक कैलेण्डर लागू कर दिया गया है। राज्य के कालेजों में 93 प्रतिशत फैकल्टी नियुक्त हैं। राज्य में शीघ्र ही देश का पहला 'ज्ञान कुम्भ' आयोजित किया जायेगा।

पॉल की पहल पर राजभवन में हर वर्ष टापर्स कानक्लेव का आयोजन किया जाता है ।

Web Title: Uttarakhand: 'Toppers Conclave' started in Raj Bhavan, Governor Krishnakant Pal inaugurated

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे