जारी हो गए UPTET 2018 उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के result, इस लिंक पर क्लिक कर जानें अपना परिणाम

By मेघना वर्मा | Updated: December 12, 2018 10:39 IST2018-12-12T10:24:09+5:302018-12-12T10:39:44+5:30

UPTET Result 2018: प्राथमिक स्तर की टीईटी में भी 33 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस परीक्षा के परिणाम आप आज यानी बुधवार को 12 बजे के बाद upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।  

uptet result 2018: 33 percent pass in upper primary level | जारी हो गए UPTET 2018 उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के result, इस लिंक पर क्लिक कर जानें अपना परिणाम

जारी हो गए UPTET 2018 उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के result, इस लिंक पर क्लिक कर जानें अपना परिणाम

उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड  की यूपीटीईटी में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिन आवेदकों ने इसके एग्जाम दिए हैं वो अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

18 नवंबर को दूसरी पाली में आयोजित हुयी इस परीक्षा में 5,69,515 अभ्यार्थियों में से 1, 88, 646 पास हो गए हैं। इस परीक्षा के परिणाम आप आज यानी बुधवार को 12 बजे के बाद upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की जल्दबाजी के कारण प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम 4 दिसंबर की देर रात घोषित कर दिया गया था। इसके चलते उच्च प्राथमिक स्तर के परिणाम को टालना पड़ा था। प्राथमिक स्तर की टीईटी में भी 33 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए थे।  

आपको बता दें यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा के परिणाम 5 दिसंबर को जारी किए गए थे। इस परीक्षा में तीन लाख 66 हजार 285 अभ्यार्थियों को सफलता मिली है। UPTET की परीक्षा 18 नवंबर को कई शहरों में आयोजित की गई थीं। दो शिफ्टों में होने वाली ईस परीक्षा में 17 लाख 83 हजार 716 लोगों ने भाग लिया था। मगर 16 लाख 73 हजार 126 लोग ही शामिल हो पाए थे।   

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

1. जिन उम्मीदवारों ने UPTET की परीक्षा दी है वह सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट   upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। 
2. अब  Click Here for UPTET-2018 Result पर क्लिक करें। 
3. इसके बाद Uptet Upper Primary Level Result पर क्लिक करें। 
4. जरूरी जानकारी भरकर अपने परिणाम पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।  

English summary :
UPTET Exam 2018 Results: Results of UP Teacher Eligibility Test (UPTET) upper primary level examination has been released. Candidates who have given their UPTET exams can view their results on official website upbasiceduboard.gov.in.


Web Title: uptet result 2018: 33 percent pass in upper primary level

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे