आज जारी होंगे UPTET answer key 2018, एक क्लिक के साथ ऐसे कर सकते हैं इसे प्राप्त

By मेघना वर्मा | Updated: November 21, 2018 10:22 IST2018-11-21T10:22:46+5:302018-11-21T10:22:46+5:30

जिन अभ्यार्थियों को अपने सवाल पर आपत्ती है वो साक्ष्य के साथ 23 नवंबर तक uptethelpline@gmail.com पर अपने मेल कर सकते हैं।

UPTET answer key 2018 is realese today, click upbasiceduboard.gov.in for answerkey | आज जारी होंगे UPTET answer key 2018, एक क्लिक के साथ ऐसे कर सकते हैं इसे प्राप्त

आज जारी होंगे UPTET answer key 2018, एक क्लिक के साथ ऐसे कर सकते हैं इसे प्राप्त

UPTET (यूपीटीईटी) की आसंर आज यानी बुधवार को जारी होगी। 18 नवंबर को टीईटी की परीक्षा आयोजित की हुई थी। जिसकी आंसर शीट, शासनादेश के अनुसार मंगलवार को जारी की जानी थी। मगर नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की तैयारी पूरी ना होने के कारण अब इस आनंसर शीट को बुधवार यानी 21 नवंबर को जारी किया जाएगा। रिपोर्टस के मुताबिक आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच आंसर शीट को जारी किया जाएगा। 

अभ्यार्थी इस आसंर शीट को upbasiceduboard.gov.in पर जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं। इस साइट पर आपको चारों सीरीज की उत्तरमाला देख सकते हैं। जिन अभ्यार्थियों को अपने सवाल पर आपत्ती है वो साक्ष्य के साथ 23 नवंबर तक uptethelpline@gmail.com पर अपने मेल कर सकते हैं। ध्यान रहे 23 नवंबर तक शाम 6 बजे तक के ही किए हुए मेल को कंसिडर किया जाएगा। इसके बाद किसी भी तरह की आपत्ती को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

मंगलवार को इस आंसर शीट को जारी ना करने का कारण ये रहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में विभिन्न जिलों से पहुंची टीईटी-18 की ओएमआर शीट रिसीव करने और सील करवाने का काम ही किया जा रहा था जिसकी व्यस्तता के कारण यह कुंजी जारी नहीं की जा सकी। 

अभ्यार्थी मंगलवार को दिन भर कुंजी जारी होने का इंतजार करते रहे। टीईटी में सम्मिलित अभ्यर्थी जो प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे उनका पूरा दिन आनंसशीट के इंतजार में बीत गया। अब आज सभी विद्यार्थी अपने आसंरशीट को आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।  

Web Title: UPTET answer key 2018 is realese today, click upbasiceduboard.gov.in for answerkey

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे