UPSC Civil Services 2019: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2019 18:49 IST2019-02-19T18:44:05+5:302019-02-19T18:49:04+5:30

यह परीक्षा 896 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इसकी परीक्षा की तारीख 2 जून रखी गई है।

UPSC civil services 2019 Registration begins candidates can apply till March 18 | UPSC Civil Services 2019: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च

UPSC ने मंगलवार को सिविल सेवा प्री परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Highlightsआवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2019 रखी गई है।UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की तारीख 2 जून 2019 रखी गई हैयह सिविल सेवा परीक्षा 896 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा (प्रीलिमिनरी) परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के साथ ही UPSC ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिमिनरी) परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2019 रखी गई है।

परीक्षा की तारीख 2 जून

यह सिविल सेवा परीक्षा 896 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।  इसकी परीक्षा की तारीख 2 जून 2019 रखी गई है। इस परीक्षा के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस की भर्ती की जाएगी।  

ऐसे करें आवेदन

इन दोनों परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में आवेदक को बेसिक जानकारी भरनी होगी। दूसरे चरण में फीस, परीक्षा सेंटर, फोटो अपलोड करना जैसी जानकारियां भरनी होगी। सारी जानकारियां सही तरीके से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। फॉर्म पूरी तरह भर जाने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ऑटो जनरेटेड मेल आएगा। ऐसा होने पर आपका फॉर्म सफलता पूर्वक भर जाएगा।

Web Title: UPSC civil services 2019 Registration begins candidates can apply till March 18

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे