UP Board 10th High School (HS) Result 2018 Updates: साइबर कैफे छोड़िए, मोबाइल पर ऐसे देखें यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट
By धीरज पाल | Updated: April 28, 2018 13:39 IST2018-04-28T13:39:14+5:302018-04-28T13:39:14+5:30
UP Board High School Result 2018: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट कल यानि 29 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। ऐसे मौके पर छात्रों को अपने रिजल्ट (UP 10th Class Result 2018) देखने में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्र अपने रिजल्ट upresults.nic.in पर या मोबाइल पर एन आसन तरिके से देख सकते हैं।

High School Result 2018 UP Board
इलाहाबाद, 28 अप्रैल: UP Board High School Results 2018: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट कल यानि 29 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। ऐसे मौके पर छात्रों को अपने रिजल्ट देखने में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग आज भी साइबर कैफे में जाकर अपने रिजल्ट प्राप्त करते हैं। बता दें अब समय बदल गया है और लगभग हर किसी के हाथ में एंड्राए़़ड फोन आ चुका है। नेटवर्क की समस्या भी अब कम हो गई होंगी। ऐसे में यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र अपने रिजल्ट (UP Class 1oth Result 2018) साइबर कैफे के सिवाय घर बैठे मोबाइल पर भी देख सकते है। ऐसे में आप साइबर कैफे की भीड़ से बचना चाहते हैं तो आप अपना रिजल्ट (UP 10th Result 2018) अपने मोबाइल पर भी आसानी से देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे मोबाइल पर देखें अपना रिजल्ट-
यदि यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018) मोबाइल पर देख रहें हैं तो-
यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018) यदि अपने मोबाइल (एंड्राएड) पर देख रहे हैं तो छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड के upresults.nic.in पर जाएं। उसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP 10th Result) के लिंक पर क्लिक करें। अपना डिटेल (रोल नंबर) भरने के बाद सब्मिट करें। जब रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018) मोबाइल के डिस्प्ले में शो करने लगे तो उसे पीडीफ फार्मेट में डाउनलोड कर सुरक्षित कर सकते हैं या रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018) का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल पर मैसेज कर अपने रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
SMS कर प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट (UP Board High School Result 2018)
UP Board Result 2018: छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र को अपने मोबाइल पर बस टाइप करना है UP10ROLLNUMBER to 56263 or SMS – UP12ROLLNUMBER – और 56263 नंबर पर भेज दें।