UP Scholarship Online Form 2018 की बढ़ी डेट, अब इतने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

By धीरज पाल | Updated: August 31, 2018 15:12 IST2018-08-31T14:54:52+5:302018-08-31T15:12:25+5:30

UP Scholarship Online Form 2018:उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने यूपी स्कॉलरशिप 2018 की तारीख बढ़ा दी है। कक्षा 9, 10,11, 12 कक्षा में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने जा  रहे छात्रों को बता दें कि उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दी है।

UP scholarship online Form 2018 Apply Registration Last date till 10 october can check | UP Scholarship Online Form 2018 की बढ़ी डेट, अब इतने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

UP Scholarship Online Form 2018 की बढ़ी डेट, अब इतने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने यूपी स्कॉलरशिप 2018 की तारीख बढ़ा दी है। कक्षा 9, 10,11, 12 कक्षा में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने जा  रहे छात्रों को बता दें कि उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दी है। छात्रों स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए तनिक भी जल्दबाजी न करें। छात्र यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए http://164.100.181.104/RegistrationNew.aspx पर जाएं।

उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने न केवल प्री मैट्रिक (9-10 कक्षा) और पोस्ट मैट्रिक (11-12 कक्षा) की स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाई है बल्कि अन्य कोर्स के लिए भी तारीख बढ़ाई गई है। UG और PG के लिए स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। 

मालूम हो कि यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन स्कॉलरशिप की साइट पर सर्वर समस्या को देखते हुए तारीख को बढ़ाया गया है। बता दें कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति के पोर्टल में दिक्कत से बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में समाज कल्याण विभाग से सर्वर दुरुस्त करवाने के साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठी थी। 

यूपी स्कॉलशिप की प्रक्रिया 1 जुलाई 2018 से शुरू हुई थी, जो 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था। छात्रों को बता दें कि स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा करने के लिए कास्ट सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी।   

English summary :
UP Scholarship Online Form 2018: Uttar Pradesh Social Welfare Department has forward the date of UP Scholarship 2018. Students, who are going to apply scholarship for class 9, 10, 11, 12, can apply for scholarship till 10th October.


Web Title: UP scholarship online Form 2018 Apply Registration Last date till 10 october can check

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे