Tuikart ने शुरू की अनोखी ऑनलाइन सेवा, अब ट्यूशन के पैसे क्लास के हिसाब से

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 16, 2018 10:33 PM2018-02-16T22:33:12+5:302018-02-17T09:42:21+5:30

ट्यूकार्ट की 'पे पर सेशन' सर्विस के जरिए आपको पूरे महीने की फीस नहीं देनी होगी बल्कि आप जितनी क्लास करेंगे उतने ही पैसे देने हैं।

Tuikart pay per session facility launched, here is all you need to know | Tuikart ने शुरू की अनोखी ऑनलाइन सेवा, अब ट्यूशन के पैसे क्लास के हिसाब से

Tuikart ने शुरू की अनोखी ऑनलाइन सेवा, अब ट्यूशन के पैसे क्लास के हिसाब से

परीक्षाओं का सीजन चल रहा है। स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए सही कोचिंग की तलाश करना मु्श्किल टास्क है। ऐसे वक्त में अगर उन्हें घर बैठे सही कोचिंग मिल जाए वो भी वाजिब पैसे में तो कैसा रहेगा? ऐसे ही स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए ट्यूकार्ट एक बेहतरीन ऑनलाइन सर्विस लेकर आया है। 'पे पर सेशन' सर्विस के जरिए आपको पूरे महीने की फीस नहीं देनी होगी बल्कि आप जितनी क्लास करेंगे उतने ही पैसे देने हैं। इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डांस, म्यूज़िक जैसी हॉबी क्लासेज से लेकर IAS/PCS जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ साथ सभी प्रकार की कोचिंग और ट्यूशन या टीचर की जानकारी एक साथ उपलब्ध है।

ट्यूकार्ट के सह-संस्थापक और सीईओ पीयूष जायसवाल के अनुसार ट्यूकार्ट ने पैरेंट्स के बजट को समझते हुए पे पर सेशन के जरिए इसे आसान बनाने की कोशिश की है। इससे पैरेंट्स अपने बच्चों को आस-पास की ट्यूशन क्लासेज में भेजकर जरूरत के हिसाब पढ़ाई करवा सकते हैं। खास बात यह है कि उन्हें इसके लिए महीने भर की फीस नहीं बल्कि क्लाश के हिसाब से पैसे देने होंगे।

ट्यूकार्ट पर अलग-अलग कोचिंग क्लासेज की पढ़ाई, फीस इत्यादि की तुलना के साथ रेटिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके जरिए अच्छी और खराब कोचिंग का पता किया जा सकता है। इस वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट्स की अटेंडेंस और परफॉर्मेंस पर भी नजर रखी जा सकती है। ट्यूकार्ट के दूसरे सह-संस्थापक और सीबीओ मनीश अरोड़ा के मुताबिक यह साइट कोचिंग क्लासेस और ट्यूशन टीचर्स के लिए भी अच्छी शुरुआत है। इस प्‍लेटफॉर्म पर टीचर, कोचिंग और ट्यूशन क्लासेस फ्री रजिस्ट्रेशन करके अपनी फीस स्ट्रक्चर, प्रोफाइल, अचीवमेंट, यूएसपी आदि को विस्तार से बता सकते हैं, जो छात्रों को आकर्षित करने में उनकी मदद करेगा।

ट्यूकार्ट की सुविधा सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए नहीं बल्कि शिक्षकों के लिए भी है। इसके जरिए हाउस वाइफ, रिटायर्ड और प्रोफेशनल भी ट्यूशन क्लासेज पोस्ट कर सकते हैं। ट्यूकार्ट के जरिए स्टूडेंट उनसे जुड़ेंगे और वो अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।

Web Title: Tuikart pay per session facility launched, here is all you need to know

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे