TS SSC RESULT 2019: तेलंगाना बोर्ड आज जारी करेगा 10 वीं का रिजल्ट, bse.telangana.gov.in पर करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2019 10:32 IST2019-05-13T10:32:37+5:302019-05-13T10:32:37+5:30

TS SSC RESULT 2019: बीते वर्ष तेलंगाना बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में 5 लाख 33 हजार 701 उम्मीदवार हिस्सा लिए थे. पिछली बार पास छात्रों की संख्या 83 प्रतिशत थी. 

TS SSC RESULT 2019 Manabadi 10th telangana board Result live update result will announce today at bse.telangana.gov.in | TS SSC RESULT 2019: तेलंगाना बोर्ड आज जारी करेगा 10 वीं का रिजल्ट, bse.telangana.gov.in पर करें चेक

TS SSC RESULT 2019: तेलंगाना बोर्ड आज जारी करेगा 10 वीं का रिजल्ट, bse.telangana.gov.in पर करें चेक

Highlightsसभी उम्मीदवार TS SSC 2019 के परिणाम एसएमएस के जरिये भी चेक कर सकते हैं.बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं.आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  'TS SSC Class 10 Result 2019' पर क्लिक करें.

तेलंगाना बोर्ड आज 10 वीं के परिणाम जारी करने वाला है. रिजल्ट सुबह 11:30 बजे जारी किया जायेगा. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, manabadi.com पर करेगा. 

TS SSC RESULT 2019: तेलंगाना 10 वीं बोर्ड के नतीजे ऐसे करें चेक 

- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं. 

- तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  'TS SSC Class 10 Result 2019' पर क्लिक करें.

- रौल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी जानकारियां को फिल करें. 

- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

- 10 वीं का परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जायेगा.

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

 SMS के जरिये ऐसे करें रिजल्ट 

- सभी उम्मीदवार TS SSC 2019 के परिणाम एसएमएस के जरिये भी चेक कर सकते हैं. आपको मेसेज बॉक्स में जा कर TS10 रौल नंबर टाइप करें और उसे 56263 पर भेज दें. 

बीते वर्ष तेलंगाना बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में 5 लाख 33 हजार 701 उम्मीदवार हिस्सा लिए थे. पिछली बार पास छात्रों की संख्या 83 प्रतिशत थी. 

तेलंगाना बोर्ड ने हाल ही में 12 वीं के परिणाम घोषित किए थे. कॉपी जांचने में हुई गलतियों के कारण राज्य भर में कई छात्रों ने आत्महत्या कर लिया था. 

English summary :
TS Board SSC/10th Result 2019 Announce Today : Telangana Board is going to announce the 10th/ssc board result today. The result will be released at 11:30 in the morning. The Board will announce the result on its official website at bse.telangana.gov.in, manabadi.com.


Web Title: TS SSC RESULT 2019 Manabadi 10th telangana board Result live update result will announce today at bse.telangana.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे