TS ICET Result 2018: टीएस आईसीईटी के परिणाम घोषित, Icet.tsche.ac.in पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: June 13, 2018 12:43 IST2018-06-13T12:43:20+5:302018-06-13T12:43:20+5:30
TS ICET Result 2018:ककातिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टीएस आईसीईटी 2018 एंट्रेस एग्जाम की घोषणा कर दी है। इस साल टीएस आईसीईटी में प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र अपने परिणाम ऑफिशिय वेबसाइट Icet.tsche.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

TS ICET Result 2018
नई दिल्ली, 13 जून: ककातिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टीएस आईसीईटी 2018 एंट्रेस एग्जाम की घोषणा कर दी है। इस साल टीएस आईसीईटी में प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र अपने परिणाम ऑफिशिय वेबसाइट Icet.tsche.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल टीएस आईसीईटी 2018 परीक्षा 23 मई और 24 मई, 2018 को आयोजित की गई थी। बता दें कि हर साल ककातिया विश्वविद्यालय द्वारा टीएस आईसीईटी की परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2018-19 ककातिया विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कराया जाता है।
बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी और संचालन निकाय ने परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्र जारी कर दिया है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
1: आधिकारिक टीएस आईसीईटी 2018 वेबसाइट www.icet.tsche.ac.in पर जाएं
2: होम पेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3: आवश्यक विवरण दर्ज करें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।
4: आपका परिणाम होम स्क्रीन पर होगा करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर करा लें।
बता दें कि टीएस ईएएमसीईटी द्वारा इंजीनियरिंग, मेडिकल में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।