भारत में प्राइमरी स्कूल के बच्चों का स्तर बेहद खराब, रिपोर्ट में दावा- तीसरी के बच्चे नहीं हल कर पाते साधारण जोड़-घटाव

By भाषा | Updated: September 19, 2018 14:33 IST2018-09-19T14:33:24+5:302018-09-19T14:33:24+5:30

रिपोर्ट में वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट 2017 के आंकडों का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि इस समस्या के सामने आने के बाद भारत और अन्य देशों में इस पर ध्यान दिया जाने लगा है।

The primary education level in india is very bad class 3 students cannot do basic addition and subtraction | भारत में प्राइमरी स्कूल के बच्चों का स्तर बेहद खराब, रिपोर्ट में दावा- तीसरी के बच्चे नहीं हल कर पाते साधारण जोड़-घटाव

भारत में प्राइमरी स्कूल के बच्चों का स्तर बेहद खराब, रिपोर्ट में दावा- तीसरी के बच्चे नहीं हल कर पाते साधारण जोड़-घटाव

नई दिल्ली, 19 सितंबर: एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ और समझ पाते हैं तथा दो अंकों के घटाव के सवालों का हल कर पाते हैं। ‘बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार के अपने राष्ट्रीय आकलन सर्वे में भी यह पता चला है कि इस तरह के बच्चों की बड़ी तादाद है, जिनमें सीखने का स्तर बेहद कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी को पढ़ और समझ पाते हैं तथा एक या दो अंकों के घटाव के सवालों का हल कर पाते हैं। ’’

रिपोर्ट में वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट 2017 के आंकडों का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि इस समस्या के सामने आने के बाद भारत और अन्य देशों में इस पर ध्यान दिया जाने लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अलावा दिल्ली और राजस्थान की सरकारें इसमें सुधार करने की व्यवस्था कर रही हैं। भारत में नेता इस मुद्दे को एजेंडे में रख रहे हैं। विश्व बैंक की विश्व विकास रिपोर्ट 2018 में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।

Web Title: The primary education level in india is very bad class 3 students cannot do basic addition and subtraction

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे