Teachers Recruitment Board 2019: टीएन टीईटी 2019 के नतीजे घोषित, ऐसे चेक व डाउनलोड करें रिजल्ट

By स्वाति सिंह | Updated: August 22, 2019 10:47 IST2019-08-22T10:47:25+5:302019-08-22T10:47:25+5:30

तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने तमिलनाडु टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2019 के पेपर 1 के परिणाम घोषित किए हैं। छात्र ऑफिशियिल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Teachers Recruitment Board 2019: TN TET 2019 results declared, check and download here at trb.tn.nic.in | Teachers Recruitment Board 2019: टीएन टीईटी 2019 के नतीजे घोषित, ऐसे चेक व डाउनलोड करें रिजल्ट

TN TET 2019 के रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट  trb.tn.nic.in पर विजिट करें। 

Highlightsतमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा ( TNTET 2019 ) के परिणाम घोषित हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट trb.tn.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बुधवार को तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा ( TN TET 2019 ) के परिणाम घोषित किया है। उम्मीदवार जो टीएन टीईटी की परीक्षा में शामिल हुए थे वह इसकी ऑफिशियिल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 20 अगस्त को टीएन टीईटी पेपर नंबर 1 और 21 अगस्त को टीएन टीईटी पेपर नंबर 2 का रिजल्ट जारी किया है। 

बात दें कि इस परीक्षा में लगभग 1,62,314 कुल उम्मीदवार शामिल हुए थे। टीएन टीईटी पेपर नंबर 1 की परीक्षा 8 जून, 2019 को और टीएन टीईटी पेपर नंबर 2 की परीक्षा 9 जून, 2019 को आयोजित हुई थी। इसके बाद बोर्ड ने 9 जून को इसका अंसारशीट जारी किया था।  

ऐसे चेक करें TN TET 2019 के रिजल्ट-

- अभ्यर्थी सबसे पहले TNTET 2019 की आधिकारिक वेबसाइट  trb.tn.nic.in पर विजिट करें। 
- पेपर 1 के परीक्षार्थी Tamilnadu Teachers Eligibility Test (TNTET) - 2019 - Publication of Result For Paper I के लिंक पर क्लिक करें
- पेपर 2 के परीक्षार्थी Tamilnadu Teachers Eligibility Test (TNTET) - 2019 - Publication of Result For Paper II के लिंक पर क्लिक करें। 
 -पेपर 1 रिजल्ट और पेपर 2  रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां अपना रैंक चेक करने के लिए pdf को नीचे स्क्रॉल करें। 
- अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने पास सेव कर लें।

Web Title: Teachers Recruitment Board 2019: TN TET 2019 results declared, check and download here at trb.tn.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे