TBSE Tripura Board 12th HS Result 2018: 8 जून  को जारी होगा त्रिपुरा बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट, tbse.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Published: June 6, 2018 07:19 PM2018-06-06T19:19:56+5:302018-06-06T19:19:56+5:30

TBSE 12th HS Arts & Commerce Result 2018: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने कक्षा 12वीं के साइंस का रिजल्ट घोषित कर चुका है। ताजा खबरों के मुताबिक त्रिपुरा बोर्ड एक दिन के बाद 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित करेगा।  छात्र अपना रिजल्ट त्रिपुरा बोर्ड  की वेबसाइट tbse.in या पार्टनर वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।  

TBSE 12th HS Arts & Commerce Result 2018: TBSE Result 2018, Tripura Madhyamik & 12th Result 2018 on tbse.in | TBSE Tripura Board 12th HS Result 2018: 8 जून  को जारी होगा त्रिपुरा बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट, tbse.in पर करें चेक

TBSE 12th HS Arts & Commerce Result 2018

त्रिपुरा, 6 जून: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE 12th HS Result 2018) हर साल मार्च से अप्रैल के बीच बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करता है। त्रिपुरा बोर्ड ने अभी तक त्रिपुरा माध्यमिक परीक्षा यानी 10वीं और त्रिपुरा हायर सेकेंड्री यानी 12वीं कक्षा के कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट नहीं जारी किया है। ताजा खबरों के मुताबिक त्रिपुरा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट की तारीख तय कर दी है। यह रिजल्ट 8 जून को जारी किया जा सकता है। यह रिजल्ट सुबह 9:30 बजे जारी किया जाएगा। इससे पहले त्रिपुरा बोर्ड ने 12वीं साइंस के परिणाम की घोषणा कर चुका है। tbse.in बोर्ड की वेबसाइट है। यहां के अलावा त्रिपुरा बोर्ड 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट पार्टनर वेबसाइट  tripuraresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा 8 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किया।12वीं कक्षा के 73 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने पूरे राज्य में लगभग 81 परीक्षा केंद्रों की सुविधा मुहैया कराई गईं।    

ऐसे देखें कक्षा 12वीं कॉर्स और आर्ट्स का रिजल्ट (TBSE Tripura Board Result 2018)

1. त्रिपुरा बोर्ड वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbse.in, tripuraresults.nic.in पर क्लिक करें।
2.इसके बाद रिजल्ट (TBSE Class 12th HS (ARTS & COMMERCE) Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
3.अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरें और क्लिक करें।
4.आपका रिजल्ट (Tripura Board Class 12th HS ARTS & COMMERCE) Results 2018) आपके सामने होगा, आप चाहे तों इसका प्रिंट आउंट भी ले सकते हैं।

त्रिपुरा बोर्ड के बारे में - 

भारत के त्रिपुरा राज्य में त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्कूल शैक्षिक बोर्ड है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा की स्थापना 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत की गई थी। यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है और राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने 200 9 में माध्यमिक मदरसा शिक्षा की शुरुआत की।

English summary :
TBSE Tripura Board Result 2018: Tripura Board of Secondary Education of has announced date and time of the TBSE 12th HS Arts & Commerce Result 2018 on 8th june on tbse.in, tripuraresults.nic.in.


Web Title: TBSE 12th HS Arts & Commerce Result 2018: TBSE Result 2018, Tripura Madhyamik & 12th Result 2018 on tbse.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे