श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्याल ने जारी किया B.A. Tourism III Sem का रिजल्ट, यहां करें चेक
By धीरज पाल | Updated: June 13, 2018 13:24 IST2018-06-13T13:22:41+5:302018-06-13T13:24:31+5:30
Sri Dev Suman Uttarakhand Vishwavidhalaya Result 2018:उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बी.ए. टूरिज्म तीसरे सेमेस्टर और बीएसी (कम्प्यूटर साइंस) 5वें सेमेस्टर के अलावा बी.बी.ए. 1st सेमेस्टर के रिजल्ट जारी किए हैं।

Sri Dev Suman Uttarakhand Vishwavidhalaya Result 2018
उत्तराखंड. 13 जून: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्याल ने आज अलग-अलग कोर्स के रिजल्ट जारी किए हैं। यह रिजल्ट अलग-अलग बैच के लिए जारी किया गया है। बता दें कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्याल ने आज बी.ए. टूरिज्म तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया है। यह रिजल्ट 2015-2018 बैच के लिए घोषित किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने 2015-2018 बैच के बीएसी (कम्प्यूटर साइंस) 5वें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया। छात्र अपने रिजल्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sdsuv.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकेत हैं।
उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बी.ए. टूरिज्म तीसरे सेमेस्टर और बीएसी (कम्प्यूटर साइंस) 5वें सेमेस्टर के अलावा बी.बी.ए. 1st सेमेस्टर के रिजल्ट जारी किए हैं। इससे पहले 12 जून को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बीएसी एग्रीकल्चर 7वें सेमेस्टर साल 2014-18 बैच के नतीजे घोषित किए थे। वहीं 9 जून को बीए टूरिज्म पहले सेमेस्टर के बैच 2017-20 के रिजल्ट घोषित किए थे।
ऐसे चेक करें B.A. Tourism III Sem, B.B.A I Sem, B.Sc. (Computer Science) V Sem Exam Result 2018 का रिजल्ट
1. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां (B.A. Tourism III Sem, B.B.A I Sem, B.Sc. (Computer Science) V Sem Exam Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें।
4. कुछ देर बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा।
5. छात्र अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी ले लें और प्रिंट आउल करना न भूलें।