RSCIT result 2019: जारी हुए नतीजे, vmou.ac.in पर जाकर ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2019 13:32 IST2019-11-15T13:32:02+5:302019-11-15T13:32:02+5:30
छात्र वीएमओयू के वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर आसानी से अपनी नतीजे देख सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे नतीजे देखने के बाद उसकी प्रति अपने पास जरूर रख लें।

RSCIT result 2019: जारी हुए नतीजे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) ने राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। ये नतीजे 15 नवंबर, 2019 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गये हैं।
ऐसे में छात्र वीएमओयू की वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर आसानी से अपनी नतीजे देख सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे नतीजे देखने के बाद उसकी प्रति अपने पास जरूर रख लें ताकि भविष्य में उसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।
वीएमओयू ने इन परिक्षाओं को इसी साल 20 अक्टूबर पूरे राज्य में कई केंद्रो पर आयोजित कराया था। वीएमओयू ने RSCIT परीक्षा के बाद उत्तर कुंजिका भी 21 अक्टूबर, 2019 को जारी कर दी थी। बहरहाल, इस तरीके से आप भी इस अपने नतीजों को देख सकते हैं।
कैसे देखें RSCIT परीक्षा के नतीजे
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आपको वीएमओयू की वेबसाइट vmou.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको RSCIT Results का लिंक नजर आ जाएगा।
- यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर इसे लॉग इन करें।
- ऐसा करने के ठीक बाद RSCIT परीक्षा के नतीजे आपकी स्क्रिन पर आ जाएंगे।
- यहीं आपको नतीजों को डाउनलोड करने का विकल्प भी नजर आएगा, जिसका आप इस्तेमाल कर आप इसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।