RRB आज जारी करेगा Group D Exam 2018 का शेड्यूल, जानें एग्जाम और एडमिट कार्ड डेट की डिटेल्स
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 9, 2018 13:13 IST2018-09-09T13:13:06+5:302018-09-09T13:13:40+5:30
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज Group D Exam 2018 के लिए शिड्यूल जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है उन्हें अपनी परीक्षा तिथि, एग्जाम सेंटर और पाली का पता चल जाएगा।

RRB आज जारी करेगा Group D Exam 2018 का शेड्यूल, जानें एग्जाम और एडमिट कार्ड डेट की डिटेल्स
नई दिल्ली, 09 सितबंर: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज Group D Exam 2018 के लिए शिड्यूल जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है उन्हें अपनी परीक्षा तिथि, एग्जाम सेंटर और पाली का पता चल जाएगा। हालांकि छात्रों को बता दें कि Group D Exam 2018 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी नहीं होंगे। बल्कि एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि का पता जरूर चलेगा। रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के करीब 63000 पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होगी। यानि 17 सितंबर को जिन उम्मीदवारों की परीक्षा होगी, उनके एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी होंगे।
उम्मीदवार, आरआरबी की वेबसाइट पर नजरें बनाएं रखें। आज किसी भी वक्त शिड्यूल जारी होगा। इससे उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए तैयारी करने का वक्त पता चल जाएगा। उन्हें आसानी और जल्दबाजी भी होगी कि इतने ही समय है तैयारी करने का।
इसके अलावा उम्मीदवारों को बता दें कि प्रैक्टिस करने के लिए मॉक लिंक 10 सितंबर को जारी होगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप देख सकेंगे कि RRB Group CBT परीक्षा का स्वरूप कैसा होगा। मालूम हो कि एग्जाम कम्यूटर बेस्ड होगा। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं।
इतने समय में आयोजित होंगे एग्जाम
हिंदुस्तान खबर के मुताबिक परीक्षा 90 मिनट यानि डेढ़ घंटे की होगी। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 120 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है। तीन गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे