BSER/RBSE 12th Commerce Result 2019: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया कॉमर्स के 12 वीं का रिजल्ट, rajresults.nic.in पर करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2019 15:59 IST2019-05-15T15:59:16+5:302019-05-15T15:59:16+5:30

RBSE CLASS 12th commerce Result: लगभग 20 लाख छात्रों ने इस बार बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. 10 वीं में 9 लाख और 12 वीं में 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा 7 मार्च 2019 से 14 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी.

RBSE 12th Commerce Result 2019 Online Live Update: bser ajmer commerce 12th result announced at rajresults.nic.in | BSER/RBSE 12th Commerce Result 2019: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया कॉमर्स के 12 वीं का रिजल्ट, rajresults.nic.in पर करें चेक

image source- jansatta / Rajasthan 12th commerce result 4 बजे जारी होगा.

Highlights20 लाख छात्रों ने इस बार बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाओं में हिस्सा लिया था.RBSE Class  12th commerce Result आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी होगा.

राजस्थान बोर्ड ने 12 वीं के कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है. 

RBSE Class  12TH commerce RESULT: RBSE 2019 के रिजल्ट को SMS के जरिये ऐसे करें चेक 

- टाइप RESULTRAJCROLLNUMBER और इसे भी 56263 पर भेज दें.

RBSE 12TH RESULT 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

- राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट  rajresults.nic.in पर जाएं.

- Rajasthan 12th result commerce के टैब पर क्लिक करें.

- अपने स्ट्रीम को सेलेक्ट करें.

- एक नया पेज खुलेगा. अपना रौल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें. 

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जायेगा. 

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.

Rajasthan board exam 2019: 

लगभग 20 लाख छात्रों ने इस बार बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. 10 वीं में 9 लाख और 12 वीं में 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा 7 मार्च 2019 से 14 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. 

2018 में RBSE 12th साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 23 मई को जारी किया गया था. साइंस स्ट्रीम में पास छात्रों का प्रतिशत 86.60 था और वहीं, कॉमर्स में 91 प्रतिशत था. 

English summary :
RBSE CLASS 12th Commerce Results 2019 Declared: About 20 lakh students have participated in this year's 10th and 12th examinations. 9 lakh in the 10th and 11 million in 12th participated. The examination was conducted from March 7, 2019 to March 14, 2019.


Web Title: RBSE 12th Commerce Result 2019 Online Live Update: bser ajmer commerce 12th result announced at rajresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे