RBSE 10th Result 2019: जारी होने जा रहे रिजल्ट को छात्र SMS और ऑनलाइन ऐसे करें आसानी से चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 3, 2019 12:26 PM2019-06-03T12:26:55+5:302019-06-03T12:26:55+5:30

RBSE 10th Result 2019: छात्र राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की आधिकार वेबसाइट  rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

rbse 10th result 2019, rajasthan board 10 result timing, check result offline via sms rajeduboard.rajasthan.gov.in | RBSE 10th Result 2019: जारी होने जा रहे रिजल्ट को छात्र SMS और ऑनलाइन ऐसे करें आसानी से चेक

Demo Pic

राजस्थान बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। छात्र अपना रिजल्ट आसानी से दो तरीकों से देख सकते हैं। अगर आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट नहीं है तो आप साधारण फोन से SMS के जरिए आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन के लिए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की आधिकार वेबसाइट  rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

RBSE 10th Result 2019: SMS ऐसे देखें रिजल्ट

1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स खोलें

2- छात्र मैसेज बॉक्स में टाइप करें RESULT और उसके बाद स्पेस दें। फिर RAJ10 टाइप कर स्पेस दें और ROLL NUMBER
टाइप करें।

3- यह डिटेल भरने के बाद 56263 पर सेंड कर दें।

4- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा।

Rajasthan Board Result 2019: ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।

3- Rajasthan Board result 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।

4- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। 

6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

RBSE 10th Result: पिछले साल इस तारीख को जारी हुआ था रिजल्ट

इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चली थी। इस परीक्षा में 11 लाख, 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए। वहीं, पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में  कुल 10 लाख, 58 हजार,18 स्टूडेंटस बैठे थे। जिसमें से 8 लाख, 44 हजार, 909 स्टूडेंटस ही पास हुए थे। कुल मिलाकर 10वीं कक्षा में 79.86% पास हुए थे। पिछले साल बोर्ड ने 11 मई को 10वीं का परिणाम घोषित किया था।

राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan  board)

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसके अंतर्गत 6,000 एफिलेटिड स्कूल और 15 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंटस आते हैं। 

English summary :
Rajasthan Board of Secondary Education Result 2019 (RBSE): Rajasthan Board is going to release the 10th result today. Students can easily see their results in two ways. If you do not have a smart phone and internet, then you can easily see results from SMS through SMS.


Web Title: rbse 10th result 2019, rajasthan board 10 result timing, check result offline via sms rajeduboard.rajasthan.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे