Rajasthan BSTC results 2019: राजस्थान बीएसटीसी सेकंड का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 23, 2019 14:43 IST2019-09-23T14:41:17+5:302019-09-23T14:43:42+5:30

Rajasthan BSTC counselling second Round Result Declared 2019: परीक्षार्थी दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अपना कॉलेज देख सकते हैं कि उन्हें कौस सा कॉलेज अलॉट किया गया है।

rajasthan bstc 2nd result 2019 declared online live update at official website bstc2019.org | Rajasthan BSTC results 2019: राजस्थान बीएसटीसी सेकंड का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

File Photo

Highlightsराजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की दूसरे राउंड की काउंसलिंग (Rajasthan BSTC counselling second Round Result 2019) का परिणाम जारी कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठे थे वे अपना परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC counselling second Round Result Declared 2019: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की दूसरे राउंड की काउंसलिंग (Rajasthan BSTC counselling second Round Result 2019) का परिणाम जारी कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठे थे वे अपना परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थी दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अपना कॉलेज देख सकते हैं कि उन्हें कौस सा कॉलेज अलॉट किया गया है। ध्यान रहे कि शेड्यूल में बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों को 22 से 25 सितंबर तक अलॉटमेंट फीस जमा कराने होगी। वहीं, 22 से 26 सितंबर तक सेकंड राउंट कांउसलिंग की रिपोर्टिंग करानी होगी।

आपको बता दें राजस्थान बीएसटीसी प्री का रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया था और पहले राउंड का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया गया था। उम्मीदवार पूरा काउंसलिंग शेड्यूल  bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 

ऐसे करें Rajasthan BSTC counselling Result 2019 चेक

1- अभ्यार्थी सबसे पहले वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।

2- होमपेज पर BSTC Result का लिंक दिया गया है। 

3- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करें।

4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

5- अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।  

English summary :
Rajasthan BSTC counseling second round result 2019 Declared Online:Candidates who appeared in this examination can check their results by visiting the official website of the department bstc2019.org.


Web Title: rajasthan bstc 2nd result 2019 declared online live update at official website bstc2019.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे