Rajasthan Board RBSE 10th Result 2018: अगर नतीजों से नहीं हैं संतुष्ट तो ऐसे कराएं कॉपी रीचेक

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 11, 2018 17:29 IST2018-06-11T17:29:07+5:302018-06-11T17:29:07+5:30

Rajasthan RBSE 10th Result 2018: छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपना परिणाम इस वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।

Rajasthan Board RBSE 10th Result 2018: How to recheck Rajasthan Board RBSE 10th or 12 result | Rajasthan Board RBSE 10th Result 2018: अगर नतीजों से नहीं हैं संतुष्ट तो ऐसे कराएं कॉपी रीचेक

RBSE Ajmer Board Result 2018 | RBSE 10th Result 2018 |  rajeduboard.rajasthan.gov.in | Rajresults.nic.in

जयपुर, 11 जून: राजस्थान के 10वीं बोर्ड के नतीजे (Rajasthan 10th Board Result 2018) घोषित हो चुके हैं।   शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय से 10वीं के नतीजे घोषित (RBSE / BSER Ajmer Result 2018) किए हैं। राजस्थान बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके  रिजल्ट कितने प्रतिशत हुई है, इसकी घोषणा की है। RBSE 10वीं बोर्ड के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 79.86% रहा इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 79.79% और लड़कियों का 79.95% इतना रहा है। लेकिन आप में से जो छात्र अपने रिजल्ट से नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि उनका नंबर और भी अच्छा हो सकता है, तो वह कॉपी को रीचेक करा सकते हैं। 

कॉपी को रीचेक आप  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bsercopy.com पर जाकर कर सकते हैं। कॉपी रीचेक के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए बोर्ड को आपको शुल्क भी देना पड़ता है। कॉपी रीचेक के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो निन्म हैं...।

- विद्यार्थी द्वारा बोर्ड में अपनी कॉपी की प्रति लेने के लिए पहले यहां bsercopy.com  आवेदन करना होगा। 

- उसे उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर उसके द्वारा दिए गए मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा ।

- कापी की PDF प्रति तैयार होने के पश्चात उसे www.bsercopy.com वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा |

- विद्यार्थी को उसके द्वारा दिए गए मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी पर पासवर्ड भेजा जाएगा।

- विद्यार्थी अपना रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर व पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपनी कापी की पीडीएफ प्रति देख भी सकता हैं और डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट भी ले सकता है। 

(नोट- इसी प्रक्रिया से आप 12वीं की भी कॉपी की जांच करवा सकते हैं।)

छात्र 10वीं का अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपना परिणाम इस वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। 

RBSE Ajmer Result 2018: राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, 3 स्टेप में यहां करें चेक rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2018 चेक करना का आसान तरीक 

- इसके लिए सबसे पहले आपको बीएसईआर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in / rajresults.nic.in पर लॉगइन करना है। 

- इसके बाद सेकेंड स्टेप में आपको राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018 (Rajasthan Board Result 2018 - RBSE Result 2018 / BSER Ajmer Result 2018) के लिंक पर किल्क करना है। 

- यहां आपसे आपका क्रमांक नंबर और पंजीकरण संख्या मांगा जाएगा। 

- जानकारी भरने के बाद आपको RBSE 10वीं रिजल्ट 2018 (RBSE 10th Result 2018) / बीएसईआर 10 रिजल्ट 2018 ( BSER Ajmer 10th Result 2018) दिख जाएगा, जिसके बाद आप इसे प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 

इस साल राज्य की स्कूली बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं  में लगभग 12 लाख से अधिक छात्र शामिल थे। लगभग इस साल बोर्ड ने बीएसईआर बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न करा दी है। बोर्ड ने अजमेर बोर्ड की कक्षा 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित कर चुका है। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा में कुल 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी और लगभग 78.96% छात्र पास हुए थे।

वहीं, साल 2016 में लगभग 9 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 92.73 फीसदी छात्र पास हुए थे। बीएसईआर बोर्ड ने छात्र/छात्राओं पर नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था। अराजतक तत्वों और नकल के लिए बीएसईआर बोर्ड ने हर कमरों में सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया गया था। पूरे राज्यभर में 5,507 परीक्षा केंद्र मुहैया कराया गया था। 

राजस्थान बोर्ड के बारे में - 

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 4 दिसबंर 1957 में हुए थी। बोर्ड का मुख्यालय अजमेर, राजस्थान में है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सभी स्कूलों यानी कक्षा 12वीं में हिंदी और अंग्रेजी स्तर की शिक्षा का आयोजन और प्रबंधन करता है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
RBSE 10th Result 2018 BSER Ajmer: The Board of Secondary Education, Rajasthan Ajmer also known as Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE/ BSER) has today announced the BSER Ajmer 10th Result 2018 / RBSE 10th Result 2018 / Rajasthan Board class 10th Result 2018 on June 2018 on rajeduboard.rajasthan.gov.in & rajresults.nic.in. Know how can student apply for copy-recheckingof Rajasthan Board RBSE 10th or 12 result 2018 if required.


Web Title: Rajasthan Board RBSE 10th Result 2018: How to recheck Rajasthan Board RBSE 10th or 12 result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे