RBSE 12th Result 2019: RBSE के 12वीं का रिजल्ट आज 4 बजे होगा जारी, rajresults.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

By स्वाति सिंह | Published: May 15, 2019 09:28 AM2019-05-15T09:28:48+5:302019-05-15T09:28:48+5:30

RBSE CLASS 12TH RESULT: राजस्थान बोर्ड के 12 वीं का परिणाम आज दोपहर यानि 15 मई 4 बजे जारी होगा। RBSE 12TH रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया जायेगा. गौरतलब है कि कल रिजल्ट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए जारी होगा।

Rajasthan board class 12 result 2019: RBSE 12th science and commerce result will be announced today at rajresults.nic.in | RBSE 12th Result 2019: RBSE के 12वीं का रिजल्ट आज 4 बजे होगा जारी, rajresults.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की स्थापना 1957 में हुई थी।

HighlightsRBSE 12TH रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया जायेगा.RBSE CLASS 12TH RESULT: RBSE 2019 के रिजल्ट को SMS के जरिये भी चेक किया जा सकता है,

Rajasthan Board की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनका इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, राजस्थान बोर्ड के 12 वीं का परिणाम आज दोपहर यानि 15 मई 4 बजे जारी होगा। आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।  छात्र ज्यादा जानकारी के लिये राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार रिजल्ट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

RBSE CLASS 12TH RESULT: RBSE 2019 के रिजल्ट को SMS के जरिये ऐसे करें चेक। 

- टाइप RESULTRAJ12SROLLNUMBER और इसे 56263 पर भेज दें ।

- टाइप RESULTRAJ12CROLLNUMBER और इसे भी 56263 पर भेज दें।

जानिए पिछले साल RBSE का कैसा रहा रिजल्ट?

इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चली थी और वहीं 12वीं बोर्ड  की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुई थी। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में  कुल 10 लाख, 58 हजार,18 स्टूडेंटस बैठे थे। जिसमें से 8 लाख, 44 हजार, 909 स्टूडेंटस ही पास हुए थे। कुल मिलाकर 10वीं कक्षा में 79.86% पास हुए थे। वहीं, 12वीं में 87.78% फीसदी छात्र पास हुए थे।

ऐसे करें रिजल्ट चेक (Rajasthan Board Result 2019)

1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।

3- Rajasthan Board result 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।

4- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। 

6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan  board)

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसके अंतर्गत 6,000 एफिलेटिड स्कूल और 15 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंटस आते हैं। 

English summary :
Rajasthan board class 12 result 2019: RBSE/BSER (Board of Secondary Education, Rajasthan ) to declare Rajasthan Board Class 12th science and commerce result 2019 today at rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in.


Web Title: Rajasthan board class 12 result 2019: RBSE 12th science and commerce result will be announced today at rajresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे