पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2018: आज आ सकते है अंडर ग्रेजुएट और पीजी का रिजल्ट

By मेघना वर्मा | Updated: January 1, 2019 12:39 IST2019-01-01T12:39:52+5:302019-01-01T12:39:52+5:30

एक्जामिनेशन के बाद परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज यानी पहली जनवरी 2019 को इसका रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

periyar university result 2018 has relesed today check your result at www.periyaruniversity.ac.in | पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2018: आज आ सकते है अंडर ग्रेजुएट और पीजी का रिजल्ट

पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2018: आज आ सकते है अंडर ग्रेजुएट और पीजी का रिजल्ट

पेरियार यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। आज अंडरग्रेजुएट और पीजी का रिजल्ट जारी हो सकता है। जिन छात्रों ने इस साल की परीक्षा दी है वह अपने परिणाम पेरियार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परिक्षार्थी www.periyaruniversity.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

हाल ही में अभी PRIDE हॉल टिकट जारी किए हैं। एक्जामिनेशन के बाद परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज यानी पहली जनवरी 2019 को इसका रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आप ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट।

ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट 

1. सबसे पहले Periyar University की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. www.periyaruniversity.in पर जाएं। 
3. इसके बाद Periyar University UG PG Result 2018 पर क्लिक करें। 
4. इसके बाद सभी जानकारियों को फिलअप करके अपना रिजल्ट निकाल लें।   

Web Title: periyar university result 2018 has relesed today check your result at www.periyaruniversity.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे