जेईई मेन परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड डेट: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2020 14:47 IST2020-03-16T14:24:00+5:302020-03-16T14:47:37+5:30

JEE Main admit card 2020: साल में दो बार एनटीए जेईई मेन की परीक्षा होती है। अप्रैल के पहले हफ्ते में जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

nta national testing agency jee main exam admit card 2020 date jeemain.nta.nic.in | जेईई मेन परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड डेट: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

जेईई मेन परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 (फाइल फोटो)

Highlights जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को किया जाएगा।जेईई एडवांस्ड 2020 ( JEE Advanced 2020) का आयोजन 17 मई, 2020 को होगा। 

JEE Main admit card April 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ज्वॉइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) अप्रैल 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर सकती है। जेईई मेन अप्रैल 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आवेदक छात्र  सिर्फ चार आसान स्टेप्स के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जानें कब होंगी JEE Main अप्रैल 2020 परीक्षा

साल में दो बार एनटीए जेईई मेन की परीक्षा होती है। पिछली बार जो लोग जेईई मेन की परीक्षा दे चुके हैं वो भी अपना स्कोर सुधारने के लिए इस बार भी परीक्षा दे सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को किया जाएगा।  इसका रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जेईई मेन एग्जाम से भी आईआईटी के अलावा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

JEE Main April 2020 से जुड़ी खास बातें:

-आईआईटी, एनआईटी और तकनीकी संस्थानों में बीटेक और बीई कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईई मेन एग्जाम आयोजित होता है।
-ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, एक परीक्षा जनवरी में आयोजित हो चुकी है और उसका परिणाम भी आ चुका है।
-अगर आप अपने एनटीए स्कोर में सुधार करना चाहते हैं तो दूसरी बार हो रही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
-जेईई एडवांस्ड 2020 ( JEE Advanced 2020) का आयोजन 17 मई, 2020 को होगा। 

दिव्यागों को एक घंटे अतिरिक्त समय

जेईई मेन परीक्षा पहली बार दिव्यांगों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दिव्यांगों में तेजाब पीड़िता को भी शामिल किया गया है। एनटीए एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन पत्र में अतिरिक्त समय की मांग करने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन पत्र में गलत जानकारी देता है और एडमिशन के दौरान जानकारी गलत निकलती है तो ऐसे उसका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।

जेईई की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

English summary :
National Testing Agency (NTA) JEE Main admit card April 2020: The Joint Attention Examination Main (JEE Main) by the National Testing Agency (NTA) can release the admit card for the April 2020 exam today. Admit cards of JEE Main April 2020 will be released on the official website jeemain.nta.nic.in.


Web Title: nta national testing agency jee main exam admit card 2020 date jeemain.nta.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे