NEET 2018 Online Application: ऑनलाइन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी, cbseneet.nic.in से करें आवेदन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 9, 2018 10:18 IST2018-02-09T10:06:46+5:302018-02-09T10:18:05+5:30
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet,nic.in से NEET-2018 के लिए योग्यता, जरूरी तारीखें और आवेदन करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। NEET की परीक्षा इस बार 6 मई 2018 को होगी।

NEET 2018 Online Application: ऑनलाइन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी, cbseneet.nic.in से करें आवेदन
सीबीएसई की नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई ने ऑनलाइन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदक सीबीएसई की वेबसाइट cbseneet.nic.in पर लॉग-इन करके आवेदन कर सकते हैं।
इस वेबसाइट से NEET-2018 के लिए योग्यता, जरूरी तारीखें और आवेदन करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। NEET की परीक्षा इस बार 6 मई 2018 को होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इसबार NEET उन छात्रों के लिए भी अनिवार्य किया जाएगा जो विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्हें भी इस परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
सीबीएसई नीट की वेबसाइट में भारी ट्रैफिक की वजह से थोड़ी देर के लिए वेबसाइट भी क्रैश कर गई। फिलहाल यह वेबसाइट ठीक तरीके से काम कर रही है।
एनईईटी की परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें
नलाइन आवेदन 8 फरवरी 2018 से शुरू हो रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2018 है। ऑनलाइन आवेदन के शुल्क का भुगतान 10 मार्च 2018 तक किया जा सकता है। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 1400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
एनईईटी की परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता
- भारतीय नागरिक, एनआईआई, ओसीआई, भारतीय मूल के व्यक्ति तथा विदेशी नागरिक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
- उम्मीदवार ने प्रवेश के समय 17 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो।
- एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा परीक्षा के दिन 25 वर्ष होगी।
- जम्मू-कश्मीर, असम व मेघालय राज्यों को छोड़कर सभी भारतीय नागरिकों व भारत के सामान्य निवासियों को नीट (यूजी)-2018 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी।