MPBSE MP Board 12th Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, mpbse.nic.in पर करें चेक

By विकास कुमार | Updated: May 14, 2019 18:21 IST2019-05-14T17:31:49+5:302019-05-14T18:21:44+5:30

Madhya Pradesh Board of Secondary Education 12th Result 2019 Announce Today: MP board 12th के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी की जाएगी.

mpbse MP Board 12th result 2019 Madhya Pradesh board will announce result today at 11am on mpbse.nic.in | MPBSE MP Board 12th Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, mpbse.nic.in पर करें चेक

MP Board के 12 वीं के नतीजे mpbse.nic.in पर जारी होंगे

HighlightsMP 12th के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किए जायेंगे. 12 वीं के परीक्षा में 7.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.

मध्य प्रदेश बोर्ड आज 11 बजे 12 वीं के परिणाम जारी करने वाला है. MP 12TH के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी की जाएगी. मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं के एग्जाम में 11.5 लाख छात्र और 12 वीं के परीक्षा में 7.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 

MPBSE 12th result 2019: SMS के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12 वीं के नतीजे एसएमएस के जरिये भी चेक किए जा सकते हैं.

12 वीं के नतीजे ऐसे करें चेक- MPBSE12 (स्पेस दें) और ROLL नंबर 56263 पर भेज दें.

MP 12th के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किए जायेंगे. 

MPBSE 12th result 2019: कैसे चेक करें रिजल्ट 

- आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं. 

- 12TH के परिणाम के लिंक पर जा कर क्लिक करें. 

- अपना रौल नंबर और अन्य जानकारियां डालें और सबमिट करें.

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. 

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गईं थी. वहीं, 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बीते वर्ष 10 वीं में 66 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे और 12 वीं में 68 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. 

English summary :
MP BOARD 12TH RESULT: MP Board 12 th result will announce on mpbse.nic.in. board is all set to announced result on 11 am. students can also check their result through sms.


Web Title: mpbse MP Board 12th result 2019 Madhya Pradesh board will announce result today at 11am on mpbse.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे