JEE Main 2020 April Exam Date: जेईई मेन परीक्षा की तारीखें बदली, एडमिट कार्ड भी अब देर से होगा जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 10:22 IST2020-02-08T10:22:21+5:302020-02-08T10:22:21+5:30

एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख पहले 16 मार्च थी। अब इसे 20 मार्च 2020 कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।

JEE Main 2020 April Exam Date and admit card, new notification link and how to apply online | JEE Main 2020 April Exam Date: जेईई मेन परीक्षा की तारीखें बदली, एडमिट कार्ड भी अब देर से होगा जारी

JEE Main 2020 April Exam Date: तारीखों में हुआ बदलाव (फाइल फोटो)

HighlightsJEE Main 2020 April Exam Date: परीक्षा और एडमिट कार्ड की तारीख में बदलावजेईई मेन परीक्षा का आयोजन अब 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होगा

NTA JEE Main April 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली ज्वॉइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले के शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2020 तक किया जाना था लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को किया जाएगा। 

इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख में भी बदलाव किया गया है। इस बीच इस परीक्षा के लिए आवेदन भी 7 फरवरी को शुरू हो गए।

बहरहाल, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख पहले 16 मार्च थी। अब इसे 20 मार्च 2020 कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।

जेईई मेन 2020 की परीक्षा का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए अभ्यर्थी जेईई मेन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं।

JEE Main 2020 April Exam Date: एग्जाम की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआत- 07 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 6 मार्च 2020 रात 11.50 तक
जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 20 मार्च 2020
जेईई मेन परीक्षा की तारीख- 5, 7, 9 और 11 अप्रैल 2020
जेईई मेन रिजल्ट की घोषणा की तारीख- 30 अप्रैल 2020

NTA JEE Main April 2020: जेईई मेन एग्जाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

- आवेदन के लिए जेईई मेन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर पहुंचने के बाद 'Application Form For JEE(Main) April 2020' के लिंक पर क्लिक करें
- यहां पर आप जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Web Title: JEE Main 2020 April Exam Date and admit card, new notification link and how to apply online

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे