Jee Main Results 2019 : JEE Main के रिजल्ट डेट की अभी तक नहीं हुई है आधिकारिक घोषणा, jeemain.nic.in और nta.ac.in पर इस तारीख तक हो सकता है घोषित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2019 15:57 IST2019-04-19T15:57:47+5:302019-04-19T15:57:47+5:30

Joint Entrance Examination (JEE) Main Results 2019: jeemain.nic.in और nta.ac.in पर परीक्षा के परिणाम जारी किए जायेंगे. पहले पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया जायेगा और 15 मई तक पेपर-2 के रिजल्ट जारी होने की सम्भावना जताई गई है.

IIT JEE RESULT DATE 2019: JEE MAIN RESULT DATE HAS NOT OFFICIALLY ANNOUNCED | Jee Main Results 2019 : JEE Main के रिजल्ट डेट की अभी तक नहीं हुई है आधिकारिक घोषणा, jeemain.nic.in और nta.ac.in पर इस तारीख तक हो सकता है घोषित

image source- hindustan times

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी( NTA) ने हाल ही में JEE MAINS की मेन्स परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की थी. अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुराने ट्रेंड को देख कर रिजल्ट जारी होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. JEE Main 2019 का रिजल्ट NTA द्वारा jeemain.nic.in. पर जारी किया जायेगा. यहां हम JEE मेन के 2018 के कटऑफ की जानकारी लेंगे. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रिजल्ट जल्द ही जारी करने की संभावना है. इसके साथ ही एंटीये द्वारा JEE एडवांस्ड में क्वालीफाई करने वाले छात्रों का नाम भी जारी किया जायेगा. इस वर्ष आशा की जा रही है कि रैंकिंग परसेंटाइल स्कोर पर आधारित होगा. रैंक जारी करने के पैटर्न को NTA ने अपने वेबसाइट पर विस्तार से समझाया है. 

परीक्षार्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. jeemain.nic.in और  nta.ac.in पर परीक्षा के परिणाम जारी किए जायेंगे. पहले पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया जायेगा और 15 मई तक पेपर-2 के रिजल्ट जारी होने की सम्भावना जताई गई है.

देश भर के आईआईटी कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए NTA द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है. 

English summary :
The National Testing Agency (NTA) had successfully conducted the Jains MAINS examination. Now students are waiting for the results. Seeing the old trend has increased the possibility of releasing the result. The result of JEE Main 2019 will announce on jeemain.nic.in official website soon.


Web Title: IIT JEE RESULT DATE 2019: JEE MAIN RESULT DATE HAS NOT OFFICIALLY ANNOUNCED

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे