ICSI CS Foundation Result Dec 2018: सीएस फाउंडेशन के रिजल्ट जारी, ये हैं इस साल के टॉपर्स

By ललित कुमार | Updated: February 21, 2019 16:48 IST2019-02-21T14:40:54+5:302019-02-21T16:48:28+5:30

Institute of Company Secretaries of India, (ICSI CS foundation result 2018): इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की परीक्षा में पहली तीन रैंक पर छात्राओं ने कब्जा कर लिया है। इन छात्राओं में कल्याणी अश्विन पंडलिक का नाम सबसे ऊपर है।

icsi.examresults.net ICSI CS foundation result 2018 icsi.edu institute of company secretaries of india cs result | ICSI CS Foundation Result Dec 2018: सीएस फाउंडेशन के रिजल्ट जारी, ये हैं इस साल के टॉपर्स

ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.examresults.net पर रिजल्ट देख सकते हैं। (Photo Credit: ICSI)

Highlightsपहली तीन रैंक पर छात्राओं ने कब्जा कर लिया है।यह परीक्षा 29 और 30 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थीइस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी होता है

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने गुरुवार को कंपनी सेक्रेटरी (CS) फाउंडेशन प्रोग्राम की दिसंबर 2018 में हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा 29 और 30 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपना  रिजल्ट रोल नंबर या 17 अंकों के रजिस्ट्रेशन नम्बर के जरिए पता कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। रिजल्ट पता करने के लिए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu या icsi.examresults.net पर जा सकते हैं।

ये हैं इस साल के टॉपर

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की परीक्षा में पहली तीन रैंक पर छात्राओं ने कब्जा कर लिया है। इन छात्राओं में कल्याणी अश्विन पंडलिक का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद युक्ति जैन और जानवी का नाम है। चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमश: मुस्कान साहू और अशिता गोयल का नाम है।


रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

हर पेपर में 40 प्रतिशमत मार्क्स जरूरी
इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को  पेपर-1, पेपर- 2, पेपर- 3 और पेपर- 4  में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी होता है। 

English summary :
Institute Of Company Secretaries of India Company secretaries Result 2019 Declared: The Institute of Company Secretaries of India (ICSI) has released the results of the examination of the company secretary (CS) Foundation program in December 2018 on Thursday. This examination was held on 29 and 30 December 2018. Candidates can know their result roll number or 17 digit registration number.


Web Title: icsi.examresults.net ICSI CS foundation result 2018 icsi.edu institute of company secretaries of india cs result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे