ICAR AIEEA Result 2018: जारी हुआ ऑल इंडिया एंट्रेंस का परिणाम, यूं करें चेक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 10, 2018 15:01 IST2018-09-10T14:45:59+5:302018-09-10T15:01:15+5:30
इस साल आयोजित आईसीएआर एआईईई 2018 की प्रवेश परीक्षा 22 व 23 जून को आयोजित किया गया था। AIEEA ने देश भर में 50 से अधिक केंद्रों पर अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था।

ICAR AIEEA Result 2018: जारी हुआ ऑल इंडिया एंट्रेंस का परिणाम, यूं करें चेक
नई दिल्ली, 10 सितंबर: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR ) 2018 का रिजल्ट जारी हो गया है। यह रिजल्ट आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह परिणाम अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) द्वारा जारी किया जाएगा हैं। हालांकि एआईईईए ने आईसीएआर के लिए रिजल्ट 30 अगस्त को जारी करने वाला था। लेकिन केरल हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी होने के लिए रोक लगा दी थी। क्योंकि केरला में 18 और 19 अगस्त को हुए रि-एग्जामिनेश के लिए कुछ छात्र उपस्थित नहीं हो पाएं।
ऐसे में छात्र रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं। इस साल आयोजित आईसीएआर एआईईई 2018 की प्रवेश परीक्षा 22 व 23 जून को आयोजित किया गया था। AIEEA ने देश भर में 50 से अधिक केंद्रों पर अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। ICAR AIEEA 2018 के परिणाम icar.org.in और aieea.net वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट icar.org.in या aieea.net पर जाएं।
- इसके बाद यहां ICAR AIEEA Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पूछी गई जानकारियां जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर आएगा।
- भविष्य के लिए अभ्यार्थी रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।