IBPS RRB Clerk Result 2018: इस तारीख को घोषित होंगे रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 13, 2018 12:15 IST2018-09-13T11:13:13+5:302018-09-13T12:15:50+5:30
IBPS RRB Clerk Result Announce Tomorrow: इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा अगस्त महीने में में आयोजित होने वाले आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का रिजल्ट जल्द ही घोषित होंगे। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स के लिए आलवेन किया था वो अपना रिजल्ट आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

IBPS RRB Clerk Result 2018: इस तारीख को घोषित होंगे रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक
नई दिल्ली, 13 सितंबर: इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा अगस्त महीने में में आयोजित होने वाले आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का रिजल्ट जल्द ही घोषित होंगे। आईपीपीएस ने यह एग्जाम अगस्त में आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स के लिए एग्जामिनेशन आयोजित हुआ था। आईबीपीस ने आरआरबी क्लर्क रिजल्ट 2018 के रिजल्ट के तारीख की घोषणा नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि आईबीपीएस अपना 15 सितंबर को आयोजित कर सकता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट 14 सितंबर को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स के लिए आलवेन किया था वो अपना रिजल्ट आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इससे पहले आरआबी क्लर्क के नतीजे आज घोषित होने वाले थे लेकिन आज गणेश चतुर्थी के पर्व की वजह से रिजल्ट जारी नहीं किया गया। हालांकि, आईबीपीएस छुट्टियों के बावजूद अपने निर्धारित तारीख पर परिणाम जारी करने के लिए जाना जाता है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट आज भी जारी हो सकता है। इस बीच, आईबीपीएस ने कल शाम को आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक और आरआरबी अधिकारी स्केल I-VI के परिणाम जारी किए। आईबीपीएस की अगली परीक्षा आरआरबी अधिकारी स्केल (पीओ और एसओ स्तर परीक्षा) के लिए है जो 30 सितंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार RRB Clerk Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
- कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा।
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट ऑउट करा लें।