जारी हो गए हैं IBPS Clerk Admit Card 2018 के एडमिट कार्ड, यहां से कर सकते हैं कॉल लेटर प्राप्त

By मेघना वर्मा | Updated: November 27, 2018 12:57 IST2018-11-27T12:57:22+5:302018-11-27T12:57:22+5:30

Institute Of Banking Personnel Selection (ibps clerk Prelims 218 Admit Card): कॉल लेटर्स को 26 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूर होगी। 

ibps clerk prelims 2018 admit card out download at official website ibps.in | जारी हो गए हैं IBPS Clerk Admit Card 2018 के एडमिट कार्ड, यहां से कर सकते हैं कॉल लेटर प्राप्त

जारी हो गए हैं IBPS Clerk Admit Card 2018 के एडमिट कार्ड, यहां से कर सकते हैं कॉल लेटर प्राप्त

IBPS Clerk Admit Card 2018 आज जारी हो गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन ने इस एडमिट कार्ड को जारी किया हैं। अवेदक अपना एडमिट कारेड आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट  ibps.in  पर जाकर ले सकते हैं। आपको बता दें इस रिक्रूटमेंट के तहत कुल 7275 पदों पर देश के 19 अलग-अलग सरकारी बैंकों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां हो रही हैं। 

एक दिसंबर तक चलेगी ट्रेनिंग

आईबीपीएस ने प्री एग्जाम ट्रेनिंग आज यानी 27 नवंबर से शुरू कर दी है। ये ट्रेनिंग आगामी एक दिसंबर तक चलेगी। इन पदों के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 18 सितंबर को शुरू किया गया था जो अक्टूबर 2018 में खत्म हुआ था। 

जो लोग अपना कॉल लेटर लेना चाहते हैं वो इस लिंक कॉल लेटर  पर एक क्लिक करके अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इन कॉल लेटर्स को 26 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूर होगी। 

ऐसे करें एडमिट कार्ड प्राप्त 

1. एडमिट कारेड प्राप्त करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर जाएं। 
2. इसके बाद खुले होम पेज Preliminary Exam Call letter for CRP Clerks VIII पर क्लिक करें। 
3. अब इस लिंक पर क्लिक करते हुए नया पेज खुलेगा। 
4. इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जरूर डालें। 
5. इसके बाद स्क्रीन पर आया अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। 
 

English summary :
Institute of banking personal banking (ibps) clerk prelims 2018 admit card has been released. Student who are eagerly waiting for ibps clerk prelims exam admit card 2018 can download at official website ibps.in


Web Title: ibps clerk prelims 2018 admit card out download at official website ibps.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे