GBSHSE Goa Board HSSC/12th Result 2019: गोवा बोर्ड के 12 वीं के नतीजे की तारीख आई सामने, gbshse.org पर ऐसे करे चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2019 17:23 IST2019-04-26T17:23:01+5:302019-04-26T17:23:01+5:30
गोवा बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाओं में 40 हजार छात्रों ने 2018 में हिस्सा लिया था. 10 वीं बोर्ड में 89.6 प्रतिशत और 12 वीं बोर्ड में 84.6 प्रतिशत छात्र बीते साल सफल हुए थे.

image source- hindustan times
गोवा बोर्ड के 12 वीं के नतीजे 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किए जायेंगे. 10 वीं का एग्जाम 2 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच हुए थे जिसके नतीजे मई महीने के अंतिम सप्ताह में आ सकते हैं. 12 वीं की परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 26 मार्च तक की गई थी.
2018 में बोर्ड के 10 वीं के परिणाम मई महीने में ही जारी हुए थे. इस बार भी रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में आ सकते हैं.
गोवा बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाओं में 40 हजार छात्रों ने 2018 में हिस्सा लिया था. 10 वीं बोर्ड में 89.6 प्रतिशत और 12 वीं बोर्ड में 84.6 प्रतिशत छात्र बीते साल सफल हुए थे.
गोवा बोर्ड के परिणाम हर साल अप्रैल और मई महीने में ही जारी की जाती है.
परिणाम जारी होने से पहले छात्रों को वेबसाइट पर जा कर अपडेट लेने की हिदायत दी गई है.