Goa HSSC 12th Result 2019: गोवा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ghshse.gov.in क्लिक कर देखें

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2019 12:27 IST2019-04-30T12:20:29+5:302019-04-30T12:27:31+5:30

Goa HSSC 12th Result 2019: 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ghshse.gov.in पर लॉगइन करें। 12 वीं की परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 26 मार्च तक की गई थी।

GBHSE results 2019 out, Goa board hssc results 2019 declared, ghshse.gov.in, goa board higher secondary result | Goa HSSC 12th Result 2019: गोवा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ghshse.gov.in क्लिक कर देखें

Demo Pic

Goa HSSC 12th Result 2019: गोवा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने पहले ही रिजल्ट जारी करने की तारीख तय कर दी थी। 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ghshse.gov.in पर लॉगइन करें। 12 वीं की परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 26 मार्च तक की गई थी।

बता दें कि गोवा बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाओं में 40 हजार छात्रों ने 2018 में हिस्सा लिया था। 10 वीं बोर्ड में 89.6 प्रतिशत और 12 वीं बोर्ड में 84.6 प्रतिशत छात्र बीते साल सफल हुए थे। इधर, 10 वीं का एग्जाम 2 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच हुए थे जिसके नतीजे मई महीने के अंतिम सप्ताह में आ सकते हैं। 

2018 में बोर्ड ने 10 वीं का परिणाम मई महीने में ही जारी किया था। इस बार भी रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में आ सकता है। गोवा बोर्ड के परिणाम हर साल अप्रैल और मई महीने में ही जारी किए जाते हैं। 

GBSHSE 12th Result 2019: इन स्टेप्स के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1- परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ghshse.gov.in को लॉगइन करें।

2- यहां दिए हुए लिंक  GBSHSE 12th Result 2019, Goa Class 12 Result 2019 पर क्लिक करें।

3- इसके बाद छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।

4- इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

5- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्र‌िंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए। 

English summary :
Goa Board has declared results of class 12th (Goa board hssc). The board had already fixed the date for releasing the result. Students who take the 12th exam, login to the official website ghshse.gov.in of the board, to view their results. The 12th examination was conducted from 28 February to 26 March.


Web Title: GBHSE results 2019 out, Goa board hssc results 2019 declared, ghshse.gov.in, goa board higher secondary result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे