FOOD CORPORATION OF INDIA (FCI): एडमिट कार्ड हुआ जारी, fci.gov.in पर करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 05:28 PM2019-05-17T17:28:17+5:302019-05-17T17:28:17+5:30

FOOD CORPORATION OF INDIA (FCI) Admit card: पहले चरण में ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा (MCQS). सभी प्रश्न 1 मार्क्स के होंगे. हर एक गलत जवाब के लिए एक चौथाई मार्क्स काट लिए जायेंगे. अगर किसी सवाल को छोड़ दिया जायेगा तो उस पर कोई मार्क्स नहीं मिलेगा और किसी भी तरह का मार्क्स नहीं काटा जायेगा.

FOOD CORPORATION OF INDIA (FCI) Admit card: FCI issued Admit card, check on fci.gov.in | FOOD CORPORATION OF INDIA (FCI): एडमिट कार्ड हुआ जारी, fci.gov.in पर करें डाउनलोड

FCI की भर्ती प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

Highlightsआधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.सभी उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट के जरिये चुने जायेंगे.

FCI ने 2019 भर्ती प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सभी अभ्यर्थी FCI का एडमिट कार्ड इसके आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. 

शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा 31 मई से 3 जून तक आयोजित की जाएगी. 

FCI Recruitment 2019: यहां करें डाउनलोड 

- आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.

- होमपेज पर जा कर 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें.

- रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा. 

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें. 

FCI Recruitment 2019: वैकेंसी का विस्तार 

- FCI ने कुल 4103 भर्तियां निकाली हैं. 

-नार्थ जोन - 1999 

- J.E(CIVIL ENGINEERING) - 46

-J.E(ELECTRICAL MECHANICAL ENGINEERING)- 30

- STENO GRADE-11- 43

- AG-11 हिंदी - 22 

और भी तमाम पदों पर भर्तियां निकली हैं. 

FCI भर्ती 2019: सिलेक्शन प्रोसेस 

सभी उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट के जरिये चुने जायेंगे. स्किल टेस्ट होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिये बहाली की पूरी प्रक्रिया होगी. ऑनलाइन टेस्ट दो फेज में होगी. 

पहले चरण में ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा (MCQS). सभी प्रश्न 1 मार्क्स के होंगे. हर एक गलत जवाब के लिए एक चौथाई मार्क्स काट लिए जायेंगे.

अगर किसी सवाल को छोड़ दिया जायेगा तो उस पर कोई मार्क्स नहीं मिलेगा और किसी भी तरह का मार्क्स नहीं काटा जायेगा. फेज-1 में प्राप्त मार्क्स मेरिट लिस्ट में ऐड नहीं किया जाएगा.

फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना फूड कारपोरेशन एक्ट के तहत 1964 में की गई थी. 
 

English summary :
FCI has issued an Admit Card for the 2019 recruitment entrance examination. All the candidates can download FCI's Admit Card by visiting their official website fci.gov.in.


Web Title: FOOD CORPORATION OF INDIA (FCI) Admit card: FCI issued Admit card, check on fci.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे