दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने में बाकी हैं बस कुछ दिन, जानें इसके बारे में सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2019 12:04 IST2019-11-14T11:45:09+5:302019-11-14T12:04:40+5:30

इस बार दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू होगी। पिछले साल ये प्रक्रिया 15 दिसंबर से जबकि उसके भी पिछले साल ये 27 दिसंबर से शुरू हुई थी।

Delhi Nursery admissions to begin on November 29, last date is 27 December | दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने में बाकी हैं बस कुछ दिन, जानें इसके बारे में सबकुछ

दिल्ली में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में 29 नवंबर से शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रियापिछली बार से जल्दी शुरू हो रही है इस बार प्रक्रिया, आखिरी तारीख 27 दिसंबर

देश की राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी। ऐसे में ये प्रक्रिया पिछले साल के मुकाबले दो हफ्ते पहले ही शुरू हो रही है। शिक्षा निदेशक विनय भूषण ने बताया है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र (EWS/DG) और वे बच्चे भी जिन पर खास ध्यान देने की जरूरत है (CWSN), वे दूसरे बच्चों के साथ समय से अपना स्कूल शुरू कर सकें।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शिक्षा निदेशक की ओर से पूरा शेड्यूल बुधवार को जारी किया गया। ऐसे में नर्सरी, केसी और कक्षा-1, जिस स्कूल में दाखिल का जो भी स्तर होगा, उसकी प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू होगी। पिछले साल ये प्रक्रिया 15 दिसंबर से जबकि उसके भी पिछले साल ये 27 दिसंबर से शुरू हुई थी।

प्राइवेट स्कूलों में इस साल ओपन सीट पर नामांकन के लिए शर्तें पिछले साल की ही तरह हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। चयनित छात्रों की पहली लिस्ट स्कूलों द्वारा 24 जनवरी को जारी की जाएगी। सभी स्कूलों के लिए जरूरी होगा कि वे एंट्री-लेवल पर 22 प्रतिशत सीट  EWS/DG छात्रों के लिए आरक्षित रखें। साथ ही 3 प्रतिशत जगह भी CWSN छात्रों के लिए सुरक्षित रखना जरूरी होगा।

English summary :
The process of nursery admission in private schools of the Delhi will start from November 29. In such a situation, this process is starting two weeks earlier than last year.


Web Title: Delhi Nursery admissions to begin on November 29, last date is 27 December

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे