CBSE ने जारी किया कक्षा 10वीं के री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Published: August 11, 2018 03:04 PM2018-08-11T15:04:00+5:302018-08-11T15:04:00+5:30

बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे पिछले ही महीने जारी किया था। इसके बाद बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी दोबारा मूल्यांकन के बाद इसके नतीजे घोषित किया।

cbse board class 10th re-evaluation result 2018 released on cbseresults.nic.in | CBSE ने जारी किया कक्षा 10वीं के री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर करें चेक

CBSE ने जारी किया कक्षा 10वीं के री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर करें चेक

नई दिल्ली, 11 अगस्त: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी ने कक्षा 10वीं के री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  cbse.nic.in और cbseresults.nic.in  पर मौजूद है। बता दें कि परिणाम घोषित के बाद सीबीएसई बोर्ड दोनों कक्षाओं की पुनर्मूल्यांकन के कार्य शुरू कर दिया था। ताजा खबरों के मुताबिक पुन: मुल्याकंन की गई कॉपियों में लगभग 50 फीसदी से अधिक छात्रों के नजीते पूरी तरह बदल गए। इसके अलावा सीबीएसई के टॉपर्स का नाम भी बदल गया है। बताया जा रहा है कि दोबारा कॉपियों के मूल्यांकन के बाद नागपुर की इश्रिता गुप्ता ने टॉप किया है। 

बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे पिछले ही महीने जारी किया था। इसके बाद बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी दोबारा मूल्यांकन के बाद इसके नतीजे घोषित किया। दोबारा मूल्यांकन के बाद टॉपर इश्रिता अपने कुछ विषयों में कम नंबर को लेकर असंतुष्ट थी। उन्होंने दोबारा से कॉपियों की मूल्यांकन के लिए अप्लाई किया था। इसके बाद नतीजा बदल गया और उन्हें टॉपर का स्थान मिल गया। पिछले रिजल्ट में उन्हें 95 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे लेकिन दोबारा मूल्यांकन के बाद उन्हें 22 अंक एक्स्ट्रा मिले। 

ऐसे चेक करें री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट

- छात्र सबसे पहले CBSE  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद यहां आपको रिजल्ट का लिंक प्राप्त होगा। 
- यहां अपने रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें। 
- सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। यहां अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें।
- रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर करा लें। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: cbse board class 10th re-evaluation result 2018 released on cbseresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे