Bihar Board 10th Matric Result 2019: बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, biharboard.bih.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
Bihar Board 10th Matric Result 2019: बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, biharboard.bih.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 2, 2019 17:30 IST2019-04-02T17:29:07+5:302019-04-02T17:30:21+5:30
Next
BSEB Bihar Board class 10th Result 2019: बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (BSEB) के अनुसार इस हफ्ते तक (Bihar Board Matric/10th Result 2019) रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवार बिहार बोर्ड की वेबसाइट 'biharboard online.bihar.gov.in' पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Bihar Board 10th Matric Result 2019: बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, biharboard.bih.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही दसवीं/10th कक्षा का रिजल्ट आ सकता है। बिहार बोर्ड के अनुसार इस हफ्ते तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवार बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को इंटर के रिजल्ट घोषित कर दिये थे। यह पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने इंटरमीडिएट के सभी स्ट्रीम्स के नतीजे जल्दी घोषित किये हैं। अब जल्द ही मैट्रिक के नतीजे भी इस हफ्ते जारी कर दिये जायेंगे। जानकारी के अनुसार मेधा सूची के लिये टॉपर्स को बुला कर इंटरव्यू भी चल रहा हैं।
बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा में कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा (Bihar Class 10 matric result 2019) 2019 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16,60,000 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रो में नकल रोकने के लिये सख्त कदम उठाये थे। आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी। अगर साल 2018 की बात करें तो बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने दसवीं का रिजल्ट 26 जून को जारी किया था। जिसमें 17 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। 21 फरवरी से 28 फरवरी तक दसवीं की परीक्षाएं हुयी थी। जिसमें पिछले साल के अनुसार दसवीं की परीक्षा में 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये थे।
कैसे चेक करे रिजल्ट (Here's how to check Bihar Matric result)
1.बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर लॉग ऑन करें। 2.BSEB का होमपेज खोलें और 'Bihar Board 10th Result 2019' वाले लिंक पर क्लिक करें। 3.इसके बाद परीक्षार्थी अपने रोल नंबर, स्कूल कोड़, और सभी डिटेलस ध्यानपूर्वक भरें। 4.उसके पश्चात सब्मिट करें और रिजल्ट आपके डिस्पले स्क्रीन पर आ जायेगा। 5.रिजल्ट डाउनलोड़ करें और भविष्य के लिये आप प्रिंटआउट निकाल लें।
English summary : The Bihar School of Education Board (BSEB) may soon announce matric/10th result 2019. According to the Bihar Board, the result will be released by end of this week. Candidates can view their results by visiting Bihar Board's website biharboardonline.bihar.gov.in.
Web Title: bseb Bihar Board matric 10 Result 2019 released soon check at biharboardonline.bihar.gov.in